Jhalawar news: राजस्थान चुनाव के अंतर्गत झालावाड़ शहर की कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक यात्री बस में ले जाए जा रहे 242 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
Trending Photos
Jhalawar news: राजस्थान चुनाव के अंतर्गत झालावाड़ शहर की कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक यात्री बस में ले जाए जा रहे 242 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. झालावाड़ पुलिस द्वारा यह कार्रवाई जिले के बॉर्डर इलाके पर स्थित देवरीघटा के निकट नाकाबंदी के दौरान की गई. मादक पदार्थ चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही.
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हो रही है कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी के द्वारा मादक पदार्थ की खेप को बड़ी शातिर तरीके से जैकेट में छुपाया गया था. जब बस में सवार यात्रियों की गहन तलाशी ली गई, तो एक यात्री के पास 242 ग्राम चरस बरामद हुई.मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक एसपी रिचा तोमर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बॉर्डर एरिया पर देवरी घटा के समीप पुलिस लगातार नाकाबंदी कर वहां से गुजरने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है.
इसे भी पढ़ें: मंदिर में सर्मथकों को देख,भावुक हो गए राजेंद्र भांबू
जैकेट में छुपाया था चरस
मंगलवार रात्रि को पुलिस को किसी यात्री बस में अवैध मादक पदार्थ तस्करी का इनपुट मिला था. पुलिस द्वारा वहां से गुजर रही एक बस की सघन तलाशी ली गई, तो बस में बैठे यात्री सोहेल खान की जैकेट में से 242 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद हुई, जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी सोहेल खान को एनडीपीएस एक्ट(ndps act) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड तथा मादक पदार्थ के खरीद फ़रोख़्त में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जानकारी जुटा रही है. आचार संहिता के मद्देनजर संदिग्ध इलाकों में पुलिस के द्वारा लगातार नाकाबंदी कर अवैध तस्करी के खिलाफ मुहिम चला रही है. नाकेबंदी के दौरान लाखों के अवैध सामान, अवैध शराब बरामद ,कैश पुलिस को भारी मात्रा को बरामद हौ रहा है.
इसे भी पढ़ें: सरदारशहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध डोडापोस्त के साथ दो लोग गिरफ्तार