झालरापाटन: एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़े, दंपत्ति और दो बेटे घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1262961

झालरापाटन: एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़े, दंपत्ति और दो बेटे घायल

हेड कांस्टेबल देवकरण गुर्जर ने बताया है कि झिरी मोहल्ला निवासी अकरम ने रिपोर्ट दी है कि उसके परिवार के साथ दूसरे गुट के 2 महिलाओं सहित पांच लोगों ने लाठियों से जोरदार मारपीट की है. मारपीट के कारण उसके भाई के सिर में गंभीर चोट आई है. 

झालरापाटन: एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़े, दंपत्ति और दो बेटे घायल

Jhalrapatan: झालावाड़ जिले के पिडावा कस्बे के झिरी मोहल्ला में एक ही परिवार के दो गुटों में मामूली बात को लेकर जमकर विवाद हो गया. विवाद में एक गुट के लोगों के साथ दूसरे पक्ष द्वारा लाठियों से मारपीट की गई. 

इससे दंपत्ति और उसके 2 पुत्र घायल हो गए. मारपीट से 1 पुत्र के सिर में गंभीर चोटें आई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय झालावाड़ रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 48 घंटों में होगी झमाझम बारिश, इन जगहों पर मेघगर्जन के साथ गिर सकती है बिजली

हेड कांस्टेबल देवकरण गुर्जर ने बताया है कि झिरी मोहल्ला निवासी अकरम ने रिपोर्ट दी है कि उसके परिवार के साथ दूसरे गुट के 2 महिलाओं सहित पांच लोगों ने लाठियों से जोरदार मारपीट की है. मारपीट के कारण उसके भाई के सिर में गंभीर चोट आई है. 

जबकि उसके माता-पिता के साथ भी लाठियों से मारपीट की है, जिससे वह तीनों घायल हो गए हैं. दो गुटों में हुए जमकर विवाद को देखते हुए घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पीड़ित से रिपोर्ट लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Reporter- Mahesh Parihar

 

यह भी पढ़ें- श्रावण माह का प्रथम सोमवार आज, ॐ नमः शिवाय की गूंज से गुंजायमान हुए शिवालय

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news