अवैध शराब माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2200 लीटर वॉश और शराब भट्टियां नष्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1225935

अवैध शराब माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2200 लीटर वॉश और शराब भट्टियां नष्ट

झालावाड़ पुलिस ने आज अवैध हथकढ़ शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गुड़ा-गावड़ी हल्दीघाटी क्षेत्र की खदानों में छापेमारी की .

अवैध शराब माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ पुलिस ने आज अवैध हथकढ़ शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गुड़ा-गावड़ी हल्दीघाटी क्षेत्र की खदानों में छापेमारी की और अवैध शराब बनाने के उपकरण सामग्री और भट्टियां नष्ट की. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. 

यह भी पढे़ं- झालावाड़ में डिस्कॉम ऑफिस में लगी आग, बरसों पुराने रिकॉर्ड हुये खाक, दमकल का दल पहुंचा

मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि अवैध हथकढ़ शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा जिले भर में ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा है. झालावाड़ पुलिस की जिला स्पेशल टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी, कि हल्दीघाटी क्षेत्र की खदानों में शराब निर्माताओं द्वारा अवैध हथकढ़ शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है. 

जिस पर झालावाड़ डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा, पुलिस निरीक्षक हरि सिंह मीणा और डीएसटी प्रभारी विष्णु पंकज के नेतृत्व में टीम गठित की गई और गुड़ा गांवड़ी हल्दीघाटी क्षेत्र की बंद खदानों में छापेमारी की, जहां 10 ड्रम और 50 प्लास्टिक केन में छुपा कर रखा गया 2200 लीटर वॉश और मौके पा मिली दर्जनों शराब भट्टियां क्षतिग्रस्त की. 

इस दौरान आरोपी सत्यनारायण कहार निवासी हल्दीघाटी को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. झालावाड़ पुलिस की अवैध हथकढ़ शराब माफियाओं के खिलाफ की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. 

Reporter: Mahesh Parihar

Trending news