Rajasthan News: मेंहदीपुर बालाजी पर ढोक लगाकर लोगों ने की नए साल की शुरुआत, देश के कोने-कोने से पहुंच रहे श्रद्धालु
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2583333

Rajasthan News: मेंहदीपुर बालाजी पर ढोक लगाकर लोगों ने की नए साल की शुरुआत, देश के कोने-कोने से पहुंच रहे श्रद्धालु

Rajasthan News: दौसा नए साल की लोगों ने मेंहदीपुर बालाजी के ढोक लगाकर की शुरुआत. देश दुनिया के कोने कोने से पहुंचे दर्शनों के लिए श्रद्धालु बालाजी के चढ़ाया गया सोने का चोला. महंत नरेशपुरी महाराज ने की मंगला आरती.  बालाजी के यहां सजाई गई छपन भोग की झांकी. वहीं महाप्रसाद का भी किया जा रहा वितरण.

Rajasthan News: मेंहदीपुर बालाजी पर ढोक लगाकर लोगों ने की नए साल की शुरुआत, देश के कोने-कोने से पहुंच रहे श्रद्धालु

Rajasthan News: दौसा नए साल की लोगो ने मेंहदीपुर बालाजी के ढोक लगाकर की शुरुआत. देश दुनिया के कोने कोने से पहुंचे दर्शनों के लिए श्रद्धालु बालाजी के चढ़ाया गया. सोने का चोला महंत नरेशपुरी महाराज ने की मंगला आरती. बालाजी के यहां सजाई गई छपन भोग की झांकी. वहीं महाप्रसाद का भी किया जा रहा वितरण.

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यापक बंदोबस्त मंदिर ट्रस्ट द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्था. ताकि बालाजी दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों को नहीं हो कोई परेशानी. लोग लाइन लगाकर कतारबद्ध कर रहे बालाजी के दर्शन. धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी बालाजी के जयकारों से गुंजायमान.

दौसा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी में नई साल की शुरुआत में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पड़ा. आज से हुई 2025 की शुरुआत में हर कोई मेहंदीपुर बालाजी की पूजा अर्चना और दर्शनों के साथ अपने दिन की शुरुआत कर रहा है. 

ऐसे में देश दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर के महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज ने मंगला आरती की. उससे पहले बालाजी के सोने का चोला चढ़ाया गया, तो वहीं छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई है. धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी बालाजी के जयकारों से गुंजायमान है.

पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं, ताकि यहां आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के भी कड़े बंदोबस्त किए गए है.

महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज के सानिध्य में नई साल की शुरुआत में विशेष आयोजन किया जा रहा हैं. मान्यता है घाटा मेहंदीपुर बालाजी स्वयंभू है. यहां बालाजी महाराज की मूर्ति का अपने आप उद्गम हुआ है. ऐसे में जो भी श्रद्धालु श्रद्धा से भाव से विश्वास से यहां पहुंचकर मन से पूजा अर्चना करता है और अपना शीश नवाता है. निश्चित रूप से उसकी मनोकामना पूर्ण होती है और यही वजह है देश दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था का मेहंदीपुर बालाजी बड़ा केंद्र है.

Trending news