कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुमताज मसीह झालावाड़ के दौरे पर, जानें क्या कहा?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1214481

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुमताज मसीह झालावाड़ के दौरे पर, जानें क्या कहा?

स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के अध्यक्ष और सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुमताज मसीह झालावाड़ दौरे पर है. 

मुमताज मसीह

Jhalawar: स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के अध्यक्ष और सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुमताज मसीह झालावाड़ दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर जिलेभर से आए कांग्रेस नेताओं से बातचीत की और उनके अभाव अभियोग सुने. इस दौरान मुमताज मसीह ने जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कमर कसकर आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का भी आह्वान किया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुमताज मसीह ने झालावाड़ जिले में कांग्रेस संगठन कमजोर होने और लगातार सभी चुनाव में हार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उदयपुर के चिंतन शिविर में सभी मामलों पर चिंतन हुआ है, उसमें कई महत्वपूर्ण फैसले भी हुए हैं, जिनसे संगठन को विभिन्न स्तर पर मजबूत करने की पूरी कार्य योजना बनाई जा चुकी है जो कि जल्द ही सामने होगी. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम की भी विस्तृत जानकारी दी है.

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुमताज मसीह का जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर जिले के कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद मुमताज मसीह ने कहा कि जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जनता में भरपूर प्रचार-प्रसार करें तो साथ ही सरकार की रीती नीतियों को भी आमजन तक ले जाने का काम करे. देश-प्रदेश के कई शहरों में लगातार बिगड़ते सांप्रदायिक माहौल के बारे में बातचीत करते हुए मुमताज मसीह ने कहा कि जहां-जहां भी चुनाव आने का वक्त होता है वहां भाजपा लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़का दी है, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आती है.

Reporter: Mahesh Parihar

यह भी पढ़ें - झालावाड़ में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news