हजरत इमाम हुसैन की याद में निकले ताजिए, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1296035

हजरत इमाम हुसैन की याद में निकले ताजिए, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 हजरत इमाम हुसैन की याद में आज झालावाड़ जिले में भी मोहर्रम मनाया जा रहा है। इस दौरान जिला मुख्यालय झालावाड़ और झालरापाटन शहर में भी दर्जनों की तादाद में ताजिए निकाले गए. वहीं, ताजिया निकालने के दौरान अखाड़ों के लोग भी विभिन्न हैरतअंगेज करतब दिखाते रहे.

हजरत इमाम हुसैन की याद में निकले ताजिए, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

झालावाड़: हजरत इमाम हुसैन की याद में आज झालावाड़ जिले में भी मोहर्रम मनाया जा रहा है। इस दौरान जिला मुख्यालय झालावाड़ और झालरापाटन शहर में भी दर्जनों की तादाद में ताजिए निकाले गए. वहीं, ताजिया निकालने के दौरान अखाड़ों के लोग भी विभिन्न हैरतअंगेज करतब दिखाते रहे. सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी पुलिस और प्रशासन ने सभी जगह माकूल बंदोबस्त किए हैं। और आला पुलिस अधिकारी लगातार मोहर्रम के जुलूस पर निगाह रखे हुए हैं तो साथ ही ड्रोन से भी पूरे मार्ग की निगरानी की गई.

आज मोहर्रम के मौके पर झालावाड़ शहर के विभिन्न इलाकों से दर्जनों की तादाद में ताजिए शहर के बड़ा बाजार स्थित सीमेंट रोड पर पहुंचे जहां मातमी धुन पर लोगों ने अखाड़ा खेल कर हैरतअंगेज करतब दिखाए तो वहीं इस दौरान कई लोगों ने ताजियों के सामने मन्नत भी मांगी और अकीदत के फूल पेश किए, इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी ताजिए कतारबद्ध होकर कर्बला के लिए रवाना किए गए, जहां देर रात सभी ताजियों को ठंडा किया जाएगा.

इस मौके पर किसी भी अनहोनी को टालने के लिए नदी किनारे तैराक भी तैनात किए गए हैं तो आला पुलिस अधिकारियों ने मोहर्रम के हर एक ताजिए के साथ पुलिस जवान को लगाया है,ताजिए निकालने के दौरान विद्युत जनित कोई हादसा ना हो इसके लिए पूरे मार्ग की विद्युत सप्लाई भी बंद करवाई गई है। तो वहीं चिकित्सा विभाग ने भी उपचार के लिए एंबुलेंस की भी तैनाती की है.

Reporter- Mahesh Parihar

Trending news