झुंझुनूं: IPL जैसा क्रिकेट का रोमांच, दूधिया रोशनी में 15 दिन चलेंगे मुकाबले
Advertisement

झुंझुनूं: IPL जैसा क्रिकेट का रोमांच, दूधिया रोशनी में 15 दिन चलेंगे मुकाबले

ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित हो रहे इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी एमडी चोपदार ने किया. इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लिया और खेल को खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया. 

झुंझुनूं: IPL जैसा क्रिकेट का रोमांच, दूधिया रोशनी में 15 दिन चलेंगे मुकाबले

Jhunjhunu: झुंझुनूं के लालपुर गांव में आईपीएल जैसा क्रिकेट का रोमांच 15 दिन तक चलेगा. दूधिया रोशनी में हर दिन तीन से चार क्रिकेट मुकाबले होंगे. जिसका आगाज शानदार आतिशबाजी के साथ बीती रात को हुआ. 

ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित हो रहे इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी एमडी चोपदार ने किया. इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लिया और खेल को खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया. 

यह भी पढे़ं- झुंझुनूं में अपराध करके भागना हुआ मुश्किल! अपडेट होगा नाकाबंदी पैटर्न

एमडी चोपदार ने बताया कि झुंझुनूं क्षेत्र के ही गांव में क्रिकेट टुर्नामेंट करवा रहे हैं ताकि गांव के खिलाड़ी आगे आए और क्षेत्र का नाम रोशन किया. 

बता दें कि 21 अक्टूबर तक चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 44 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर दिन दूधिया रोशनी में तीन से चार मुकाबले करवाए जाएंगे. इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि महावीर नूनियां समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. विजेता टीम को 71 हजार रूपए तथा उप विजेता टीम को 41 हजार रूपये का ईनाम दिया जाएगा. वहीं मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरिज, बेस्ट बेट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फिल्डर जैसे कई ईनाम खिलाड़ियों को दिए जाएंगे.

Reporter- Sandeep Kedia

 

Trending news