झुंझुनूं शहर से बेटे की बारात लेकर सीकर जिले के नांगली जा रहे चिड़ावा कैंटीन मैनेजर व उसकी दोहिती की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में एक पिकअप गाड़ी के चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मारने का केस दर्ज करवाया गया है.
Trending Photos
मंडावा: झुंझुनूं शहर से बेटे की बारात लेकर सीकर जिले के नांगली जा रहे चिड़ावा कैंटीन मैनेजर व उसकी दोहिती की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में एक पिकअप गाड़ी के चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मारने का केस दर्ज करवाया गया है. हादसे में दो की मौत व तीन घायल हुए थे.
मंडावा थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि कांट निवासी संजय कुमार पुत्र रामदेव सिंह जाट ने रिपोर्ट दी कि उसके चाचा के लड़के की शादी थी. हम रामनगर झुंझुनूं बारात लेकर नांगली (सीकर) जा रहे थे. चाचा शुभकरण अपनी गाड़ी क्रेटा लेकर आगे चल रहे थे. हम दूसरी गाड़ी में थोड़ा पीछे थे। हेतमसर टोल के थोड़ा आगे एक पिकअप ने तेजी से ओवरटेक किया और उसके ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर आगे चल रहे चाचा की क्रेटा कार को पीछे से टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी तेज थी कि चाचा की गाड़ी पलट गई. हम लोगों ने उन्हें संभाला और अस्पताल पहुंचाया. गाड़ी में चाचा शुभकरण, चचेरी बहन सीमा, भांजी रुसिका और छोटे भाई की पत्नी सोनू सवार थे. यह सब घायल हो गए. इन्हें झुंझुनूं लेकर आए. यहां रुसिका को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि चाचा को जयपुर रेफर कर दिया. जयपुर ले जाते समय उन्होंने भी सीकर के पास दम तोड़ दिया. इनके शव बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. जहां पोस्टमार्टम करवाया गया. सोनू को ठीक होने पर बीडीके से घर भेज दिया गया. सीमा को बीडीके में भर्ती करवाया.
रिपोर्टर- संदीप केडिया