राजस्थान न्यूज: पूर्व पार्षद विकेश व वार्ड के लोगों ने बताया कि कुछ महीनों पहले भी इसी मोहल्ले में पूर्व पार्षद सुभाष बुनकर की गाड़ी समेत अन्य गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई थी.
Trending Photos
झुंझुनूं न्यूज: झुंझुनूं के नवलगढ़ में असामाजिक तत्वों की तोड़फोड़ से लोग सकते में है. बीती रात को नवलगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 33 में बाइक सवार असामाजिक तत्वों ने पूर्व पार्षद विकेश रोयल के घर के बाहर खड़ी के साथ जमकर तोड़फोड़ की. आवाज सुनकर जब विकेश बाहर आया और बदमाशों का पीछा किया तो चार बदमाशों ने उससे भी मारपीट की और भाग गए.
जानकारी के मुताबिक पूर्व पार्षद विकेश रोयल रात को अपनी गाड़ी को रोजाना की तरह घर के बाहर खड़ी करके अंदर था. रात को उसे तेज आवाज सुनाई दी तो वह बाहर आया. तो कुछ युवक उसकी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ करके भाग रहे थे. विकेश ने उनका पीछा किया. लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए. विकेश की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पूर्व पार्षद विकेश व वार्ड के लोगों ने बताया कि कुछ महीनों पहले भी इसी मोहल्ले में पूर्व पार्षद सुभाष बुनकर की गाड़ी समेत अन्य गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई थी. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से इलाके के लोग दहशत में है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. विकेश कुमार की रिपोर्ट पर नवलगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर नवलगढ़ कस्बे में छोटा बस स्टैंड के आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज कंगाल ने शुरू कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई सहित चाचा को कोर्ट ने सुनाई दो-दो साल की सजा