सिंघाना के समीप डूमोली के वीर चक्र शहीद बिड़दाराम स्टेडियम में दो दिवसीय क्रिकेट कोचिंग कैंप का उद्घाटन किया गया.
Trending Photos
Surajgarh: झुंझुनूं के सिंघाना के समीप डूमोली के वीर चक्र शहीद बिड़दाराम स्टेडियम में दो दिवसीय क्रिकेट कोचिंग कैंप का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान असलम खान रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसबीआई बैंक अधिकारी नौरंग डांगी ने की. मुख्य अतिथि असलम खान ने खिलाड़ियों को क्रिकेट के नियम बताते हुए कहा कि प्रतिभाएं गांवों में विद्यमान है, लेकिन छुपी हुई है. अब तो गांवों से प्रतिभाएं निकलकर खेलों में आगे आ रही है.
सिर्फ उनको तरासने की जरूरत है. क्रिकेट में कई क्लब बने हुए हैं. वहां कोचिंग दी जा रही है. हम तो डुमोली में चलकर खिलाड़ियों को तलाशने के लिए आए हैं. यहां का खिलाड़ी कोई निकल कर आएगा. उसको जयपुर में निशुल्क कोचिंग दिलवाई जाएगी. वहीं, बैंक अधिकारी नौरंग डांगी ने बताया कि डूमोली में क्रिकेट का जुनून है.
इस कोचिंग कैंप के माध्यम से सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों का चयन करके उनको कोचिंग दिलवाई जाएगी, जिससे खिलाड़ी आगे बढ़ सके. दो दिवसीय क्रिकेट कैंप में जयपुर से आए क्रिकेट के तीन कोच भी पहुंचे हैं, जिनमें विक्की कुमार उमरवाल, विक्रम कुमार और भारतेश सोलंकी है.
तीनों कोच खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देकर क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे. इस मौके पर शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र यादव, रोहतास डैला, संदीप, राजवीर डेलिगेट, अंतराम, विजेंद्र, इंजीनियर लोकेश, धर्मपाल, होशियार सिंह, नवीन, पुखराज, महेश, अनिल सहित अनेक खिलाड़ी और ग्रामीण मौजूद रहे.
Reporter- Sandeep Kedia
झुंझुनूं की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
झुंझुनूं: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या का खुलासा, SP ने लाल कोठी पर मारी रेड
Aaj Ka Rashifal: धनु राशि के वैवाहिक जीवन में आएंगी खुशियां, कुंभ को परिवार की सताएगी चिंता