झुंझुनूं: देर रात कलेक्टर-एसपी ने तीन विधानसभा क्षेत्रों का किया दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1976366

झुंझुनूं: देर रात कलेक्टर-एसपी ने तीन विधानसभा क्षेत्रों का किया दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

राजस्थान न्यूज:जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने बताया कि रात को लगी टीमों को मौके पर जाकर चेक करने के अलावा वीडियो कॉल के माध्यम से फोन करके भी चेक किया जा रहा है.

झुंझुनूं: देर रात कलेक्टर-एसपी ने तीन विधानसभा क्षेत्रों का किया दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

झुंझुनूं न्यूज: गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद झुंझुनूं जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल तथा एसपी देवेंद्र विश्नोई ने तीन विधानसभा क्षेत्रों का रात दो बजे तक दौरा किया. दोनों अधिकारी देर शाम को झुंझुनूं से रवाना हुए. जिन्होंने उदयपुरवाटी व नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लगाई गई पुलिस और प्रशासन की टीमों से मुलाकात की और उन्हें सतर्क रहने के लिए सुनिश्चित किया. 

इसके बाद दोनों अधिकारियों ने शहर के पुलिस लाइन, हवाई पट्टी, पीरूसिंह सर्किल, अग्रसेन सर्किल पर भी पहुंचे. जहां पर व्यवस्थाओं को देखा. इस मौके पर जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने बताया कि रात को लगी टीमों को मौके पर जाकर चेक करने के अलावा वीडियो कॉल के माध्यम से फोन करके भी चेक किया जा रहा है.

किसी भी हाल में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा. वहीं आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी रातभर शराब के ठेकों की जांच करने के निर्देश दिए गए है. इधर, एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा रात नौ से अल सुबह तीन बजे तक का समय रेड मून के नाम से विशेष अभियान चलाया गया है. जिसके तहत भी पुलिस टीमें काम कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस बीते 24 घंटे में 33 लाख रूपए की अवैध शराब जब्त कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 Live: 4 लाख नौकरियां, 12वीं तक मुफ्त शिक्षा,400 का सिलेंडर, जानें और क्या है कांग्रेस के वादें

ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी

Trending news