Jhunjhunu News Today: राजस्थान में झुंझुनूं के सुलताना में एक युवक को लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी देकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. यह रकम आरोपी युवक को तीन दिन में देने की मांग की गई है.
Trending Photos
Jhunjhunu News: झुंझुनूं के सुलताना से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. झुंझुनूं के सुलताना में एक युवक को लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी देकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. यह रकम आरोपी युवक को तीन दिन में देने की मांग की गई है.
फिरौती की मांग से डरे हुए युवक ने सुलताना थाने में लिखित में शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है. जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था, उसकी जांच में पुलिस जुट गई है.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज, 3 मंत्रियों ने स्वीकारे 5 उम्मीदवारों के आवेदन
जानकारी के मुताबिक, सुलताना कस्बे में ज्वैलरी मेकिंग का काम करने वाले राकेश सोनी के पास आज देर शाम को अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले युवक ने खुद को लॉरेंस विश्नोई का आदमी बताया और कहा कि वह हरियाणा से बोल रहा है. उसने राकेश सोनी से 20 लाख रुपये की मांगे और यह राशि तीन दिन में देने की बात कही.
नौसिखिया लग रहा फिरौती मांगने वाला
घबराए हुए युवक ने एक बार आरोपी से यह भी कहा कि रॉन्ग नंबर लग गए है लेकिन बाद में भी आरोपी पैसे मांगने लगा तो उसने फोन कट कर दिया. हालांकि जो आरोपी लॉरेंस विश्नोई का नाम लेकर फिरौती मांग रहा है, उसके लहजे से वह कोई नौसिखिया से लग रहा है लेकिन कॉल के बाद से राकेश सोनी काफी डरा और सहमा हुआ है. पुलिस भी मामले में गंभीरता दिखाते हुए मोबाइल नंबर और कॉल करने वालों को ढूंढने में लग गई है.
कॉल की रिकॉर्डिंग का टेक्स्ट....
पीड़ित : हैलो
आरोपी : हैलो
पीड़ित : जी
आरोपी : कौन बोल रहा है?
पीड़ित : आप कौन बोल रहे हो
आरोपी : मैं लारेंस विश्नोई का आदमी बोल रहा हूं
पीड़ित : कहां से?
आरोपी : हरियाणा से
पीड़ित : रॉन्ग नंबर लग गया
आरोपी : रॉन्ग नंबर नहीं लगा
पीड़ित : हूं
आरोपी : सही नंबर लगा है
पीड़ित : किससे बात करनी है आपको?
आरोपी : मुझे 20 लाख रुपये चाहिए भाई देख ले
पीड़ित : अच्छा
आरोपी : अब देख लो! तीन दिन में देने पड़ेंगे आपको.