Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं दौरे पर आए भाजपा के हवामहल विधानसभा क्षेत्र से फायर ब्रांड विधायक बालमुकुंदाचार्य ने वक्फ बोर्ड पर जमकर निशाना साधा है. विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा है कि वक्फ बोर्ड के नाम पर पूरे देश में लैंड जेहाद चल रहा है. जमीनों पर कब्जा करने का काम वक्फ बोर्ड कर रहा है.
Trending Photos
Jhunjhunu News: एक दिन के दौरे पर झुंझुनूं आए भाजपा के हवामहल विधानसभा क्षेत्र से फायर ब्रांड विधायक बालमुकुंदाचार्य ने वक्फ बोर्ड पर जमकर निशाना साधा है. झुंझुनूं के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा है कि कांग्रेस ने वक्फ कानून में कई विसंगतियां और कमी छोड़ी हैं, जिन्हें संशोधित करना जरूरी है. समय के अनुसार परिवर्तन जरूरी है. वो ही केंद्र सरकार कर रही है लेकिन यह भी सच है कि वक्फ बोर्ड के नाम पर पूरे देश में लैंड जेहाद चल रहा है. जमीनों पर कब्जा करने का काम वक्फ बोर्ड कर रहा है. आज पूरे भारत में हरे रंग का बोर्ड मनचाही जगह पर लगाकर उस पर वक्फ बोर्ड लिख दिया जाता है. जो सही नहीं है.
सवाल यह है कि आखिरकार वक्फ बोर्ड को इतनी जमीनों की आवश्यकता क्यों पड़ गई है. एक तरफ ये ही लोग कहते है कि हमें संविधान पर विश्वास है. दूसरी तरफ वक्फ बोर्ड ने नाम से अलग कोर्ट बना रखा है. अलग कोर्ट होगा. अलग नियम-कायदे होंगे. वहां का फैसला सभी को मान्य होगा. ऐसा कानून कांग्रेस ने बना दिया. बिना नोटिस दिए किसी भी सरकारी, गैर सरकारी, व्यक्तिगत जमीन पर बोर्ड लगाकर कब्जे किए जा रहे हैं. चारों ओर जमीनें कब्जाई जा रही है. इसलिए परिवर्तन की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ सनातनी हिंदूओं को अपने आराध्य देवी-देवताओं के लिए कोर्ट जाना पड़ता है और दूसरी तरफ वक्फ बोर्ड के नाम पर गोरखधंधा चल रहा है. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड ने उनके विधानसभा क्षेत्र हवामहल में 100-200 मुस्लिम परिवार समेत अन्य सैंकड़ों परिवारों को वक्फ बोर्ड की जमीन का हवाला देकर बेदखल कर दिया. अब उन जमीनों की बंदरबांट कर ली. स्कूलों, दुकान वालों को किराए पर दे दी. बोर्ड के सदस्यों ने पट्टे बना लिए. इसलिए वक्फ कानून में संशोधन महत्ती आवश्यकता है.
बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि पहले केंद्र में संशोधित कानून पास हो जाए. फिर राजस्थान में भी इसमें आवश्यक संशोधन की जरूरत पड़ी तो किया जाएगा. उन्होंने इस मौके पर कहा कि भारत में सभी को प्रार्थना करने, पूजा करने की आजादी है. हमारी किसी से कोई आपत्ति भी नहीं है. लेकिन रोड पर, डिवाइडर पर, फुटपाथ पर अतिक्रमण कर ऐसे स्थल बनाए गए है तो वे अतिक्रमण हटने चाहिए या फिर इन्हें रोकना चाहिए. इससे पहले झुंझुनूं पहुंचने पर ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि और भाजपा नेताओं ने विधायक का स्वागत किया.