Jhunjhunu News: झुंझुनूं, खेतड़ी के अजीत अस्तपाल की मोर्चरी के बाहर जारी धरना समाप्त हो गया है. आर्थिक मदद की सहमती के बाद धरना हुआ समाप्त.सहमती बनने के बाद मृतक के शव का हुआ पोस्टमार्टम.
Trending Photos
Jhunjhunu News: झुंझुनूं के खेतड़ी उपखंड के बसई में करंट लगने से युवक की मौत के मामले में प्रशासन और परिजनों के बीच वार्ता में सहमति बनने के पश्चात परिजन शव लेने को राजी हुए. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण राजकीय उप जिला अस्पताल के सामने दूसरे दिन भी धरने पर बैठ गए. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने उनकी मांगे पूरी करने को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया.
प्रशासन और परिजनों के बीच हुई वार्ता में मृतक के परिजनों ने पचास लाख रुपए और सरकारी नौकरी की मांग की गई. जिसमे प्रशासन ने मांग पत्र लेते हुए परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता,बिजली विभाग द्वारा सहायता व ठेकेदार द्वारा आर्थिक मदद देने की बात कही. जिसमे 4.75 लाख देगा परिजनों को ठेकेदार द्वारा सहायता,निगम 5 लाख रुपए की सहायता का प्रस्ताव आगे भेज कर सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया.
जिसके पश्चात परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने पर राजी हुए. गौरतलब है की मंगलवार को बसई में बिजली के पोल पर बीएसएनएल की फाइबर लाइन डालते समय करंट लगने से सिंघाना निवासी नंदलाल की मौत हो गई थी.
राजस्थान पुलिस का स्लोगन आमजन में विश्वास ,अपराधियों में भय अब अपराधियों पर दिखने लगा है.जी हां अपराधी न केवल अपना गुनाह कबूल कर रहे हैं, बल्कि माफी मांगते हुए अपराध छोड़ने का संकल्प भी लेते दिख रहे हैं.सुनने में अटपटा जरूर है लेकिन झुंझुनू पुलिस का यह बदलाव अब बदमाशों पर दिखने लगा है. झुंझुनूं के पिलानी कस्बे में उत्तम सुपर स्टोर पर रंगदारी और फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए 15 हजार के इनामी बदमाश सूरज उर्फ़ घुंडी आज बाजार में व्यापारियों से माफी मांगते हुए नजर आया.