झुंझुनूं: क्रेशर पर तोड़फोड़ कर फिरौती मांगने का मामला,10 हजार रुपए के इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1765800

झुंझुनूं: क्रेशर पर तोड़फोड़ कर फिरौती मांगने का मामला,10 हजार रुपए के इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार

झुंझुनूं न्यूज: मोडी गांव में क्रेशर पर तोड़फोड़ कर फिरौती मांगने के मामले में मेहाड़ा पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

 

झुंझुनूं: क्रेशर पर तोड़फोड़ कर फिरौती मांगने का मामला,10 हजार रुपए के इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार

Jhunjhunu: खेतड़ी की मेहाड़ा पुलिस ने मोडी में एक क्रेशर पर लूटपाट करने ,तोड़फोड़ करने व फिरौती मांगने के आरोप में 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश प्रितम को गिरफ्तार किया.

हाथों में हथियार लेकर आए बदमाश

थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि थाने में एक जून को सुनील कुमार ने रिपोर्ट दी कि रात्रि सवा दस बजे एक सफेद रंग की बोलेरो क्रेशर पर आई तथा उसमें से 6-7 लोग उतरे .जिनके हाथों में हथियार थे.उन्होंने वहां खड़े डंपर व प्लांट में तोड़फोड़ की व शीशे तोड़ दिए. 

70 से 80 हजार रुपए लूटे

हवाई फायर भी किया तथा अलमारी खोलकर उसमें रखे 70-80 हजार रुपए ले गए .पुलिस ने जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में दो नामजद व 6-7अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर किया. इस मामले में गठित विशेष टीम ने क्रेशर पर तोड़फोड़ और लूटपाट की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में वांछित 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया. 

सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने खंगाले

टीम ने क्रेशर पर तोड़फोड़ लूट की घटना की तलाश हेतु क्रेशर एवं आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तथा तकनीकी माध्यम सूत्रों के नामजद व अन्य आरोपियों की तलाश हेतु क्षेत्र के गोरीर इलाखर ,बसई ,निजामपुर ,नांगल चौधरी, छापड़ा ,बिहारीपुर,आंतरी व कोटपूतली , नारनौल में संबंधित स्थानों पर दबिश दी गई.

10 हजार रुपए का इनामी आरोपी प्रितम गिरफ्तार

जिसके परिणाम स्वरूप घटना का 10 हजार रुपए का इनामी आरोपी हरियाणा के प्रितम उर्फ टाईगर को गिरफ्तार किया . आरोपी से पूछताछ जारी है. पूर्व में इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है.

यह भी पढ़ेंः 

PM मोदी बीकानेर से करेंगे 25 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास- राजेंद्र राठौड़

गुरु पूर्णिमा पर पुष्कर सरोवर में डुबकी लगाने आए सीकर के दो युवकों की डूबने से मौत

Trending news