Jhunjhunu News: जोधपुर के भंगुरा में गैस रिसाव से हुए हादसे के बाद अब झुंझुनूं रसद विभाग सुरक्षित एलपीजी के उपयोग को लेकर आमजन को जागरूक कर रहा है.
Trending Photos
Jhunjhunu News: जोधपुर के भंगुरा में गैस रिसाव से हुए हादसे के बाद अब झुंझुनूं रसद विभाग सुरक्षित एलपीजी के उपयोग को लेकर आमजन को जागरूक कर रहा है. गत दिनों जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में जिले भर में सुरक्षित एलपीजी गैस के उपयोग को लेकर जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने निर्देश जारी किए थे और उसी कड़ी में आज झुंझुनूं के अंबेडकर भवन में एलपीजी सुरक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के जरिए आमजन को सुरक्षित एलपीजी के उपयोग को लेकर जानकारी दी गई और डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए किस तरीके से घरों में सुरक्षित तरीके से एलपीजी का प्रयोग किया जाए, इसको लेकर भी जानकारी दी गई. साथ ही एलपीजी कंपनियों के द्वारा डेमो के जरिए भी सुरक्षित एलपीजी प्रयोग को लेकर जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें - Weight Control Tips: डाइटिंग के चक्कर में न फंसे, तेजी से वजन घटाने के लिए ये 10 टिप्स आएंगे काम
जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया ने बताया कि जिले में सुरक्षित एलपीजी प्रयोग को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सुरक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है और अगली कड़ी में नुक्कड़ नाटकों के जरिए आमजन को सुरक्षित एलपीजी प्रयोग की जानकारी दी जाएगी.
Reporter: Sandeep Kedia
खबरें और भी हैं...
देश की सबसे बड़ी पंचायत में किरोड़ी ने उठाया इस बड़े संकट का मुद्दा, कहा- खतरे में हम
Rajasthan : सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की अब संसद में भी उठी मांग, कहा- अशोक गहलोत को हटाओ
पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह भरा जा रहा पानी! पंप मालिक ने दिया हैरान करने वाला जवाब