Jhunjhunu News:राजस्थान के झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के सौंथली गांव की पूनियां की ढ़ाणी में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए मकान से करीब 20 लाख रुपए के सोने के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए.
Trending Photos
Jhunjhunu News:राजस्थान के झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के सौंथली गांव की पूनियां की ढ़ाणी में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए मकान से करीब 20 लाख रुपए के सोने के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए. सीकर से परिवार जब लौटा तो कमरों के ताले टूटे हुए थे और संदूक और अलमारी और लोहे के बक्सों से सामान बिखरा हुआ था.
70 तोला सोने के आभूषण
पीड़ित सुनील कुमार ने बताया कि परिवार के सदस्य 13 फरवरी को सीकर चले गए थे. पारिवारिक समारोह के कारण पूरी ज्वैलरी घर पर ही थी.घर पर जब पहुंचे तो अंदर के कमरों के ताले टूटे हुए थे.
चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना
चोर पीछे के दरवाजे से मकान के अंदर घुसे और कमरों के ताले तोड़ते हुए पांच तोले का सोने का टेवटा, 17 तोले की सोने की दो मेहल, 9 ग्राम वजन के दो सोने के हार, 8 तोला सोने की 8 चूड़ियां, 3 ग्राम वजन सोने के मांग टिका, 9 ग्राम वजन की 3 सोने की अंगूठियां, चार चांदी की पायजेब और करीब 10 हजार नकदी चोरी कर ले गए.
मौके पर पहुंची गुढ़ागौड़जी पुलिस
चोरी की सूचना पर गुढ़ागौड़जी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.एसएफएल टीम को मौके पर बुलाया गया. एसएफएल टीम ने मकान से फुट प्रिंट ओर अन्य साक्ष्य जुटाए हैं. गुढ़ागौड़जी पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर चोरों की तलाश में जुट गई हैं.
झुंझुनूं की और खबरें पढ़ें.....
झुंझुनूं की चिड़ावा नगरपालिका कार्यालय में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया. पिकासो ग्रुप के कलाकारों द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया.
नगरपालिका चैयरमैन सुमित्रा सैनी व ईओ रोहित कुमार मील के आतिथ्य में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर दोनों ही अतिथियों ने बताया कि ये कलाकार कस्बे के गली मोहल्लों में जाकर स्वच्छता को लेकर संदेश देंगे.
यह भी पढ़ें:Sikar News:युवक की मौत पर जिला अस्पताल में प्रदर्शन,खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग