मंडावा: तीन गांवों में एक रात में तीन चोरियां, मेकअप तक का सामान भी नहीं छोड़ा चोरों ने, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1130080

मंडावा: तीन गांवों में एक रात में तीन चोरियां, मेकअप तक का सामान भी नहीं छोड़ा चोरों ने, जांच में जुटी पुलिस

जिला झुंझुनूं के मंडावा बिसाऊ के नजदीकी गांव महनसर, भीखनसर, टांई में चोर गिरोह सक्रिय है. चोर तीन सूने मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात व नगदी चुरा ले गए. चोरों ने ताले काटने के लिए कटर का प्रयोग किया है. 

 

मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच करती हुई मामले की.

मंडावा: जिला झुंझुनूं के मंडावा बिसाऊ के नजदीकी गांव महनसर, भीखनसर, टांई में चोर गिरोह सक्रिय है. चोर तीन सूने मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात व नगदी चुरा ले गए. चोरों ने ताले काटने के लिए कटर का प्रयोग किया है. इससे लगता है कि कोई गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है. सूचना पर बिसाऊ थाने की पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया. गांव टाईं के विनोद कुमार भार्गव ने बताया कि वह परिवार सहित लुधियाना में ज्योतिषी का काम करता है. गांव के योगेंद्र कुमार योगी ने टेलीफोन से बताया कि मकानों के ताले टूटे हुए हैं, वह बच्चों सहित घर पहुंचा तो देखा घर के कमरों और वहां रखे बक्सों अलमारी के ताले टूटे हुए थे. सभी कमरों में कपड़े वगैरह बिखरे हुए थे. 

बक्से और अलमारी में सामान को चेक किया तो करीब 3 तोला का एक सोने का हार, चांदी की पायजेब जोड़ी, एक चांदी का नारियल, बक्से में रखे 15 हजार नकदी कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया.

यह भी पढ़ें- डर के साए में लोगः दो माह से जारी है तेंदुए का मूवमेंट, CCTV कैमरे में हुआ कैद, खाली हाथ लौटी टीम

 इसी तरह महनसर निवासी हारून पुत्र सालेह मोहम्मद व्यापारी के सूने मकान में चोरों ने वारदात की. हारून ने बताया कि वह 15 मार्च को घर पर ताला लगाकर शादी शामिल होने के लिए मुंबई चला गया था. उसे बाद में सूचना मिली कि कुछ कागजात व अटैची भीखनसर के ठेके पास पड़े हैं. महनसर के हारून के अनुसार उसने जब मुंबई से आकर देखा तो बेटी की शादी के लिए जमा किए गए जेवरात, जिनमें पांच जोड़ी चांदी की पायजेब, 4-4 तोले की सोने की दो चूड़ियां, 6 ग्राम सोने की बाली, सोने की अंगूठी, चांदी की दो अंगूठी, 6 ग्राम की नथ, 6 घड़ी, दो प्रेस, पांच हजार रूपए का डायमंड हार, दो बेट्री चार्जर, दो मिक्सी ज्यूसर, एक टेप रिकॉर्डर, लेडिज व मेकअप सामान से भरे दो सूटकेस, 10 बैडसीट, दो मोबाइल और एक लाख रूपए नगद ले गए.

भीखनसर निवासी सचिन पुत्र रघुवीर जाट ने बताया कि चोरों ने मकान के ताले तोड़कर कमरे की आलमारी व बक्सों के अंदर रखा सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, सोने की चार अंगूठी, कानों की चार बाली, सोने का डोरा, सोने के दो मादलिए, सोने की दो नोजपिन, आधा किलो चांदी, आधा किलो की चांदी की कड़ी, 12 जोड़ी चांदी की पाजेब, चांदी के 15 सिक्के, 200 ग्राम चांदी की तागड़ी, दो हाथ घड़ी एवं कपड़े ले गए. पुलिस ने चोरी की तीनों घटनाओं का मौका मुआयना किया है. बताया जाता है कि चोरी की तीनों घटनाएं एक जैसी है और एक ही रात में हुई है. इसमें ताले काटने का कटर एक ही जैसा है. उसको तीनों चोरियों में ताले काटने में काम लिया गया है. जिससे संभावना है कि तीनों घटनाएं एक ही गिरोह ने की है.

Report-Sandeep Kedia

Trending news