11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, परिजनों ने बच्चे को अपनाने से किया इनकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1488615

11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, परिजनों ने बच्चे को अपनाने से किया इनकार

बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. पवन पूनिया ने बच्चे व नाबालिगा को लेकर चिकित्सकों से बातचीत की हैं.

11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, परिजनों ने बच्चे को अपनाने से किया इनकार

Jhunjhunu: झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. झुंझुनूं के एक ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाली 11वीं की नाबालिग छात्रा ने नवजात को जन्म दिया है. बीडीके अस्पताल में नाबालिगा ने बच्चे को जन्म दिया है. जिसकी हालत भी गंभीर है. बीडीके अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश डूडी के नेतृत्व में टीम द्वारा बच्चे का ईलाज किया जा रहा है. इधर, सूचना के बाद बाल अधिकारिता विभाग भी सक्रिय हो गया है. 

बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. पवन पूनिया ने बच्चे व नाबालिगा को लेकर चिकित्सकों से बातचीत की हैं. डॉ. पूनिया ने बताया कि बच्चे के स्वस्थ होने के बाद इस मामले को बाल कल्याण समिति के समक्ष लाया जाएगा. ताकि बच्चे के भविष्य को लेकर फैसला लिया जा सके. सूचना है कि नाबालिगा के परिजनों ने बच्चे को अपनाने से इनकार किया है.

ऐसे में अब बाल कल्याण समिति ​ही नवजात का पुनर्वास करेगी. इस मामले में संबंधित थानाधिकारी से भी बातचीत की गई. जिन्होंने कोई भी जानकारी होने से इनकार किया. साथ ही कहा है कि शनिवार को छात्रा के स्कूल में जाकर आवश्यक जानकारी जुटाई जाएगी. 

पुलिस के सामने यह भी सवाल है कि छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए गए है. या फिर रेप किया गया है. अभी यह पहेली बनी हुई है. क्योंकि छात्रा या फिर उनके परिजनों की ओर से कोई भी मामला पूर्व में दर्ज नहीं है.

Reporter-Sandeep Kedia

ये भी पढ़ें- राजस्थान में पानी की शुद्धता के लिए सरकार का बड़ा फैसला, अब 33 हजार जलाशयों की मॉनिटरिंग तकनीकी रूप से होगी​

Trending news