नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल बोले- अब कुछ नहीं बचा, खेल खत्म!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2069290

नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल बोले- अब कुछ नहीं बचा, खेल खत्म!

झुंझुनूं के नवलगढ़ से बीजेपी विधायक विक्रम सिंह जाखल लगातार क्षेत्र के बदराना जोहड़ मामले में सख्त बयानबाजी कर रहे है. अब एक बार फिर उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बदराना जोहड़ में जो पशु मेला भरा करता था.

नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल बोले- अब कुछ नहीं बचा, खेल खत्म!

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के नवलगढ़ से बीजेपी विधायक विक्रम सिंह जाखल लगातार क्षेत्र के बदराना जोहड़ मामले में सख्त बयानबाजी कर रहे है. अब एक बार फिर उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बदराना जोहड़ में जो पशु मेला भरा करता था. वो वापिस भरेगा और ऐसा भरेगा कि जिन लोगों ने कांग्रेस राज में कानून हाथ में लेकर बदराना जोहड़ पर बुरी नजर डाली थी. उनकी कनपटी में पसीने आएंगे.

दरअसल विधायक विक्रम सिंह जाखल नवलगढ़ के जिला अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर के लोकार्पण के लिए आए थे. यहां पर लोकार्पण करने के बाद उन्होंने अस्पताल का जायजा लिया. साथ ही पीएमओ डॉ. सुरेश भास्कर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत हुए विक्रम जाखल ने कहा कि 10, 20, 30 सालों तक जिसके पास लगातार कब्जा होता है. वो उसका मालिक हो जाता है. बदराना जोहड में सालों से मेला भरता था. इसे सिर्फ नवलगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरा राजस्थान जानता है. आने वाले दिनों में दूध का दूध पानी होने वाला है.

उन्होंने अपने राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी एवं पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता डॉ. राजकुमार शर्मा का नाम लिए बगैर कहा कि यह नवलगढ़ की जनता का आभार है कि बदराना जोहड़ पर बुरी नजर डालने वाले लोगों को अब तक इंतजार करना पड़ता है. सोचना पड़ता है कि किस कुर्सी पर बैठूं. पिछले दिनों तो चेयरमैन की कुर्सी पर बैठना पड़ा. उन्होंने फिर दोहराया कि बदराना जोहड़ के मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए विक्रम जाखल ने एक राजस्थानी कहावत को कहते हुए कहा कि अब कुछ नहीं बचा है. खेल खत्म है.

ये भी पढ़ें-

मुझे बहुत पीड़ा होती है जब कोई अज्ञानी, इतिहास से अनभिज्ञ, हलफनामा दे देते हैं कि राम काल्पनिक है- उपराष्ट्रपति धनखड़

Ram Mandir: पूर्व सीएम गहलोत का RSS और BJP पर तंज, शंकराचार्यों के राम मंदिर कार्यक्रम बहिष्कार को लेकर कही ये बात

Trending news