झुंझुनूं के खेतड़ी के युवा कार्यकर्ता निकेश पारीक को विप्र फाउंडेशन का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त.अध्यक्ष का दायित्व ग्रहण कर निकेश पारीक ने कहा कि विप्र समाज के उत्थान के लिए वे नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे.
Trending Photos
Jhunjhunu: झुंझुनूं के खेतड़ी के युवा कार्यकर्ता निकेश पारीक को विप्र फाउंडेशन का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जिसको लेकर डॉ. प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में निकेश पारीक को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया. विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष निखिल शर्मा ने इस दौरान निकेश पारीक को ब्लॉक अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र भेंट किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी
ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व ग्रहण कर निकेश पारीक ने कहा कि विप्र समाज के उत्थान के लिए वे नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे, साथ ही युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का उनका मुख्य एजेंडा रहेगा. उन्होंने कहा कि यदि युवा शिक्षित होगा, तो पढ़ लिख कर अपने जीवन में आगे बढ़ेगा. इस मौके पर रामायण सत्संग मंदिर अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा, डॉ. प्रवीण शर्मा, विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष निखिल शर्मा, ईश्वर पांडे, एडवोकेट पीयूष सुरोलिया, रजत शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहें.
Reporter - Sandeep Kedia
झुंझुनूं की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
झुंझुनूं: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या का खुलासा, SP ने लाल कोठी पर मारी रेड
Aaj Ka Rashifal: धनु राशि के वैवाहिक जीवन में आएंगी खुशियां, कुंभ को परिवार की सताएगी चिंता
स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए