प्रमोशन नहीं,सीधी भर्ती से हो वाइस प्रिंसिपल की नियुक्ति,वरना लाखों शिक्षक उतरेंगे सड़कों पर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1185369

प्रमोशन नहीं,सीधी भर्ती से हो वाइस प्रिंसिपल की नियुक्ति,वरना लाखों शिक्षक उतरेंगे सड़कों पर

तृतीय और द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों की मांग ये है कि वाइस प्रिंसिपल के लिए फिलहाल 100 प्रतिशत पद पदोन्नत कर भरे जाने का नियम बनाया गया है. 

प्रमोशन नहीं,सीधी भर्ती से हो वाइस प्रिंसिपल की नियुक्ति,वरना लाखों शिक्षक उतरेंगे सड़कों पर

Jhunjhunu : हाल ही में सरकार ने राजस्थान शिक्षा सेवा नियम 2021 जारी करते हुए स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल लगाने का फैसला लिया जिसके बाद शिक्षकों को पदोन्नत कर ही वाइस प्रिंसीपल लगाया जाएगा. लेकिन इसे लेकर शिक्षकों ने अलग से मांग करना भी शुरू कर दिया है. मामले को लेकर राजस्थान उप प्रधानाचार्य सीधी भर्ती संघर्ष समिति का गठन किया गया है.

जिसमें ​तृतीय और द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों की मांग ये है कि वाइस प्रिंसिपल के लिए फिलहाल 100 प्रतिशत पद पदोन्नत कर भरे जाने का नियम बनाया गया है. जबकि इसमें 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भी भरे जाने हैं. ताकि युवा और उर्जावान शिक्षकों को भी वाइस प्रिंसिपल बनने का मौका मिल सके. 

संघर्ष समिति के झुंझुनूं संयोजक उम्मेद डूडी ने बताया कि इस मामले को लेकर 18 मई को जयपुर में प्रदेशभर के शिक्षक प्रतिनिधि इकट्ठा होंगे. आपको बता दें कि नए नियम के बाद झुंझुनूं से भी शिक्षक जाएंगे और आंदोलन की रूपरेखा तैयार होगी. उन्होंने बताया कि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो प्रदेश के साढ़े तीन लाख शिक्षक इस आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेंगे.

ये भी पढ़ें : सूखती फसलों के साथ सूखते किसानों के आंसू, पसीने में तरबतर किसानों ने कुछ ऐसे निकाला गुस्सा

रिपोर्टर- संदीप केड़िया

Trending news