गुस्साये सैकड़ों ग्रामीण माधवगढ़ जीएसएस पहुंचे और वहां पर मौजूद कर्मचारियों को वहां से बाहर निकाल कर जीएसएस के मेन गेट पर ताला लगा दिया
Trending Photos
Alwar: राजस्थान के अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में पिछले 24 घंटे से बिजली नहीं आ रही है. जिससे किसानों की फसल सूख रही है. वहीं पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. बिजली नहीं आने के चलते ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत भी कराया लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला.
गुस्साये सैकड़ों ग्रामीण माधवगढ़ जीएसएस पहुंचे और वहां पर मौजूद कर्मचारियों को वहां से बाहर निकाल कर जीएसएस के मेन गेट पर ताला लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया आपको बता दें बिजली की किल्लत से कमोबेश ऐसे हालात राजस्थान में हर जिले में देखने को मिल रहे हैं.
किसानों का कहना है की अगर बिजली समय पर नहीं दी गई. तो मजबूरन हमको बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा. जिसके जिम्मेवार खुद बिजली विभाग वाले होंगे. बिजली नहीं आने के कारण फसल सूख रही है, बड़ी मुश्किल से किसानों की फसल तैयार होती है. लेकिन समय पर बिजली नहीं आती, तो फसल में पानी नहीं लग पाता. इसीलिए किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. वही पीने के पानी के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: 48 डिग्री तापमान के बीच अब सूरतगढ़ थर्मल प्लांट में दो क्रिटिकल यूनिट भी बंद, बिजली सप्लाई ठप