बैंकिग धोखाधड़ी से बचने के जिला रसद अधिकारी ने दिए टिप्स, यहां जानें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1125831

बैंकिग धोखाधड़ी से बचने के जिला रसद अधिकारी ने दिए टिप्स, यहां जानें पूरी डिटेल

जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों और गाइडलाइंस की पूरी सजगता से पालना करने से बैंकिग धोखाधड़ी से बचा जा सकता है.

बैंकिग धोखाधड़ी से बचने के जिला रसद अधिकारी ने दिए टिप्स, यहां जानें पूरी डिटेल

Jhunjhunu: झुंझुनूं में मंगलवार को रसद विभाग की ओर से विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया गया. सूचना केंद्र में आयोजित हुए कार्यक्रम में जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया ने आयोजित संगोष्ठी में विचार रखे. इस बार कार्यक्रम की थीम फेयर डिजीटल फाइनेंस रखी गई थी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हर एक भारतीय को जागरूक उपभोक्ता बनकर न्याय कानून को बुलन्द करना चाहिए.

जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों और गाइडलाइंस की पूरी सजगता से पालना करने से बैंकिग धोखाधड़ी से बचा जा सकता है. डिजिटल बैंकिंग का जमाना है, जिसका सदुपयोग करना चाहिए और बैंक द्वारा समय-समय पर उपभोक्ताओं को नियमों और गाइडलाइंस से अपडेट करते रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कपिल सिब्बल को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, बताई उनके कांग्रेस में एंट्री की वजह

इस मौके अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय ओला ने बताया कि डिजिटल बैंकिंग से काले धन पर रोक लग रही है. लोगों का समय बच रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएसओ कपिल झाझड़िया ने बताया कि डिजिटल बैंकिंग के लिए ग्राहक सेवा और टोल फ्री नम्बर की सुविधाएं भारतीय रिजर्व बैंक ने शुरू कर रखी हैं. जिसका लाभ भी नागरिकों को आवश्यकता पड़ने पर लेना चाहिए. इस अवसर पर जिला रसद विभाग के अधिकारी, शेखावाटी गैस एजेंसी के संचालक रामसिंह, इंडियन ऑयल गैस प्लांट के प्रतिनिधि और स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Report-Sandeep Kedia

 

Trending news