petrol diesel vat: पेट्रोल डीजल वैट रेट को लेकर राजस्थान में हड़ताल,झुंझुनूं में सबसे बड़ा ये खतरा!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1869618

petrol diesel vat: पेट्रोल डीजल वैट रेट को लेकर राजस्थान में हड़ताल,झुंझुनूं में सबसे बड़ा ये खतरा!

petrol diesel vat Rate:  पेट्रोल डीजल वैट रेट का विवाद क्या है, राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की (petrol diesel vat) हड़ताल जारी है, ये हड़ताल 13 सिंतबर और 14 सितंबर तक जारी रहेगी. पड़ौसी राज्यों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर पर ज्यादा वैट के खिलाफ अब पेट्रोल पंप संचालकों ने सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है. 

 

petrol diesel vat: पेट्रोल डीजल वैट रेट को लेकर राजस्थान में हड़ताल,झुंझुनूं में सबसे बड़ा ये खतरा!

petrol diesel vat rate in Rajasthan:  पेट्रोल डीजल वैट रेट का मामला गर्मा चुका है, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (petrol diesel vat Rate) के आह्वान पर वैट दरों में कमी करने की मांग को लेकर आज से जिले में पेट्रोल पंपों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू हुई.हड़ताल में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि पड़ोसी राज्यों में वैट की कमी के चलते पेट्रोल डीजल की कीमतों में अंतर है. जिले में रोजाना करीब एक लाख लीटर डीजल और पेट्रोल हरियाणा से आ रहा है. बढ़ रही तस्करी से पेट्रोल पंप बंद होने की स्थिति में है. 

दो पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं

बीते 6 माह में जिले में दो पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं. वैट के कारण कीमतों में अंतर होने के कारण बॉर्डर इलाकों के पेट्रोल पम्प बंद होने के कगार पर है. सरकार को वैट की दरों में राहत देनी चाहिए, ताकि आमजन और पेट्रोल पंप (petrol diesel vat Rate) संचालकों को राहत मिले.अगर दो दिवसीय हड़ताल के बावजूद भी सरकार वैट की दरों में कमी नहीं करती है, तो 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में किसानों के लिए नई योजना लागू,काश्तकार खुद करेंगे फसलों की गिरदावरी

 

Trending news