रीट परीक्षा का पहला चरण पूरा, शहर में लगा जाम
Advertisement

रीट परीक्षा का पहला चरण पूरा, शहर में लगा जाम

झुंझुनूं में रीट परीक्षा संपन्न होने के बाद शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. 

REET के बाद लगा जाम

Jhunjhunu: झुंझुनूं में रीट परीक्षा संपन्न होने के बाद शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शहर के गुढ़ा मोड़, पचंदेव सर्किल पर जाम जैसे हालात हो गये. तमाम व्यवस्थाओं और सतर्कता के बावजूद रीट परीक्षा के संपन्न होने के बाद झुंझुनूं शहर में जाम के हालात रहें. करीब दो घंटे तक वाहन सड़कों पर दौड़ नहीं सके और रेंगते रेंगते ही वाहनो को शहर से बाहर निकलना पड़ा. जाम को खुलवाने के लिए हर नाके पर यातायात पुलिस और अन्य पुलिसकर्मी मशक्कत करते नजर आए.

हालांकि यातायात पुलिस द्वारा परीक्षा को देखते हुए, दिन में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था, लेकिन शाम को परीक्षा संपन्न होने के बाद एक साथ अभ्यर्थी और उनके परिजनों ने शहर से रवानगी लेनी शुरू की तो घंटों तक जाम के हालात रहें. इस जाम से रोजमर्रा यात्रा करने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी. कई लोगों को बसों में भी सीट नहीं मिली और खड़े होकर ही सफर करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक शहर के गुढ़ा मोड़, पीरूसिंह सर्किल, मंडावा मोड़ और पंचदेव सर्किल जाम से सर्वाधिक प्रभावित रहें.

Reporter - Sandeep Kedia

REET2022: बिना आंचल के बारिश में भीगी, बदन छुपाएं या पेपर पर ध्यान लगाएं

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news