आज से शुरू हुईं स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं, इस जिले में तीन जगहों पर बनाए गए परीक्षा केंद्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1195788

आज से शुरू हुईं स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं, इस जिले में तीन जगहों पर बनाए गए परीक्षा केंद्र

परीक्षाएं सुबह नौ से 12 बजे तक की पारी में होंगी. शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियों का जायजा ले लिया है. 

आज से शुरू हुईं स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं, इस जिले में तीन जगहों पर बनाए गए परीक्षा केंद्र

Jhunjhunu: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू होगी. एडीईओ नीरज सिहाग ने बताया कि एक महीने तक चलने वाली यह परीक्षाएं 24 जून को संपन्न होंगी. इस परीक्षा के लिए जिले में तीन सेंटर बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि झुंझुनूं शहर के जेके मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और शहीद पीरूसिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय के अलावा उदयपुरवाटी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

परीक्षाएं सुबह नौ से 12 बजे तक की पारी में होंगी. शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियों का जायजा ले लिया है. इन परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 24 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं. तीन सेंटरों पर तीन सुपरवाइजरों की नियुक्तियां की गई हैं.

ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनावों में चार में तीन सीटों में कांग्रेस की होगी जीत- सचिन पायलट

इसके अलावा डीईओ सुभाषचंद्र ढाका की अध्यक्षता में उड़न दस्ता भी तैयार किया गया है. पहले दिन परीक्षा में 248 परीक्षार्थी बैठेंगे. सर्वाधिक 138 विद्यार्थी जेके मोदी स्कूल झुंझुनूं में पंजीकृत है. इसके अलावा उदयपुरवाटी में 72 तथा पीरूसिंह स्कूल झुंझुनूं में 38 परीक्षार्थी पंजीकृत है.

Report- Sandeep Kedia

 

Trending news