नव संवत्सर के मौके पर झुंझुनूं शहर में लहराएगा 31 फुट धर्म ध्वज
Advertisement

नव संवत्सर के मौके पर झुंझुनूं शहर में लहराएगा 31 फुट धर्म ध्वज

विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता का प्रतीक भारतीय हिंदू नव वर्ष पर झुंझुनूं शहर के चूणा चौक स्थित रामलीला मैदान पार्क में चंचलनाथजी टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सानिध्य में 31 फुट लंबे भगवा धर्मध्वज की स्थापना की गई.

 

31 फुट लंबे भगवा धर्मध्वज की स्थापना कर उत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया.

झुंझुनूं: विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता का प्रतीक भारतीय हिंदू नव वर्ष पर झुंझुनूं शहर के चूणा चौक स्थित रामलीला मैदान पार्क में चंचलनाथजी टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सानिध्य में 31 फुट लंबे भगवा धर्मध्वज की स्थापना कर उत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया. संयोजक उमाशंकर महमिया व प्रवीण स्वामी ने बताया कि हिंदू जागरण मंच व झुंझुनूं नागरिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में चूणा चौक स्थित रामलीला पार्क में सुबह 8.15 बजे ओमनाथ महाराज, घोष के प्रांत प्रमुख बुद्धिप्रकाश, रोहित, भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनियां, ज़िला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू, भाजपा ज़िला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विनोद सिंघानिया व पवन पुजारी के आतिथ्य में 31 फुट ऊंचे केसरिया धर्म ध्वज की पूजा अर्चना व वंदेमातरम कर गुलाल लगा आतिशबाजी की व मिठाई बांटकर नववर्ष को उत्सव के रूप में मनाया.

 इस अवसर पर ओमनाथ महाराज एवं वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि धर्म ध्वज की स्थापना से लोगों में धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. धर्म ध्वज को देखकर मन में धर्म के प्रति शुद्ध विचार उत्पन्न होते हैं. इस प्रकार के ध्वज शहर में मुख्य जगह एवं वार्डों में लगाने चाहिए. जिससे धर्म एवं राष्ट्र के प्रति जागरूकता व समर्पण की भावना पैदा होगी. धर्म ध्वज स्थापना के बाद संगीत सुजल के द्वारा वन्दे मातरम् का गायन किया गया. इस मौके पर चूणा चौक समिति अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, श्यामलाल यादव, राकेश सैनी, मनोज शर्मा, राकेश सहल, विजेंद्र हटवाल, पार्षद संजय पारीक, पार्षद चंद्रप्रकाश शुक्ला, पार्षद विजय सैनी, ललित जोशी, गौरव कुमावत, ताराचंद गौड़ समेत कई लोगउपस्थित रहे.

रिपोर्टर- संदीप केडिया

Trending news