Trending Photos
जोधपुर: विधानसभा के पीपाड़सिटी नगर पालिका क्षेत्र मे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी,वस्त्र मंत्रालय एवं अल्प संख्यक मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को उस्ताद प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 15 दिवसीय ब्लॉक प्रिंट वर्कशॉप का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर निफ्ट जोधपुर के सीनियर डिजाईनर कार्तिकेयन बालारामन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि वर्तमान समय टेक्नोलोजी का समय है तथा युवा पीढ़ी अपने सीनियर एवं अनुभवी ब्लॉक प्रिंट हस्तकला के पारखी बुजुर्गाें के सानिध्य में इस कला को आगे तक ले जा सकते है.
कार्यक्रम के दौरान वस्त्र व्यापार संघ के हाजी गुलहसन छीपा,नगर पालिका उपाध्यक्षा अफसाना भाटी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इस्माइल खां सिंधी,प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश मेहरड़ा,पार्षद मंसूर अली छीपा सहित अन्य अतिथियों ने हस्त कला के क्षेत्र में कार्य करने वाले कारीगरों को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ने,उन्हे विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करवाने,बैंको से ऋण दिलवाने एवं हस्तकला को आगे बढ़ाने में योगदान देने का आह्वान किया.
इस दौरान निफ्ट के सहायक प्रोफेसर डॉ. दिव्या व्यास,सहायक प्रोफेसर प्रियंका वर्मा,सीनियर डिजाईनर नितिन सिन्हा ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उस्ताद प्रोजेक्ट जैसे ऐसे आयोजनों का उद्देश्य विलुप्त होती कला के उत्थान एवं हस्तकला के कारीगरों को व्यापारीकरण एवं विपणन सम्बंधी कौशल में निपुण करना है. इस दौरान उन्होने हस्तकला के माध्यम से तैयार वस्त्रों को एक्सपोर्ट करने,विभिन्न प्रदर्शनियों में प्रदर्शन करने एवं सरकारी योजनाओं के लिए आर्टिजन कार्ड बनवाने एवं जीएसटी सहित अन्य कार्याें के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पुराने ब्लॉक प्रिंट आर्टिजन्स हाजी मोहम्मद छीपा,नूर मोहम्मद छीपा,युसुफ दीवान साहब को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम रमजान ब्लॉक पिं्रट के मोहम्मद रमजान छीपा के कारखाने पर आयोजित किया गया. इस दौरान मोहम्मद युनुस खरादी,बिलाल छीपा,मोहम्मद हनीफ रंगरेज सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.