विश्नोई समाज के आराध्य गुरु जम्भेश्वर भगवान का वार्षिक मेला आयोजित, उमड़ा जन सैलाब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1113078

विश्नोई समाज के आराध्य गुरु जम्भेश्वर भगवान का वार्षिक मेला आयोजित, उमड़ा जन सैलाब

लोहावट साथरी में आयोजित होने वाले जम्भेश्वर मेले की लोगो में विशेष आस्था है. इस दिन पंजाब, हरियाण सहित पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न जिलो से बड़ी संख्या में विशनोई समाज के लोग लोहावट पहुंचते हैं. 

इस मेले बड़ी संख्या में विशनोई समाज की महिलाएं व पुरुष पहुंचे.

Lohawat: लोहावट में विश्नोई समाज के आराध्य गुरु जम्भेश्वर भगवान की तपो स्थली लोहावट साथरी में जम्भेश्वर भगवान के वार्षिक मेले का भव्य आयोजन हुआ. बता दें कि, वन्य जीवों के प्रति दया रखने वाले विशनोई समाज के आराध्य जम्भेश्वर भगवान के प्रति अपनी आस्था प्रकट करने के लिए हर साल फाल्गुन मास की अमावस्या को लोहावट साथरी में इस मेले का आयोजन होता. 

खबर के मुताबिक, विशनोई समाज के पुरुष व महिलाएं सज-धज कर सूर्योदय के साथ ही मंगल गीत गाते हुए अपने आराध्य जम्भेश्वर भगवान को धोक लगाने तपो स्थली साथरी पहुंचने शुरू हो गए. हजारों की संख्या पहुंचे विशनोई समाज के लोगों ने अपने आराध्य को धोक लगा देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की. इस दौरान मेला स्थल पर ही हवन का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने घी व नारियल की आहूति दे सबके कल्याण की कामना की. 

लोहावट साथरी में आयोजित होने वाले जम्भेश्वर मेले की लोगो में विशेष आस्था है. इस दिन पंजाब, हरियाण सहित पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न जिलो से बड़ी संख्या में विशनोई समाज के लोग लोहावट पहुंचते हैं. अपने आराध्य के दर्शन कर उन्हें धोक लगाते है. कोरोना के चलते पिछले दो वर्षो से इस मेले का आयोजन नहीं हो पाया था. दो वर्ष बाद आयोजित हुए इस मेले बड़ी संख्या में विशनोई समाज की महिलाएं व पुरुष पहुंचे.

यह भी पढ़ें: 1 करोड़ तक की ऑनलाइन ठगी करने वाले से 103 एटीएम कार्ड बरामद, हुआ बड़ा खुलासा

धर्म सभा का हुआ आयोजन
जम्भेश्वर साथरी में मेला परिसर में मेला कमेटी द्वारा धर्म सभा का आयोजन किया गया. जिसमे विशनोई समाज के वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरूतियों को मिटाने का सन्देश दिया. विशनोई समाज कैसे आगे बढे व लोगो की भलाई व जीवों व पर्यावरण की रक्षा कर सके इस पर चर्चा की. इस दौरान धर्म सभा में लोहावट विधायक किसनाराम विशनोई, प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश राव, पूर्व सरपंच केसरीचन्द खीचड़, मेला कमेटी के संरक्षक लाधुराम ढाका, सरपंच पाबूराम, सियाग, जगदीश सियाग, डॉ.सहीराम विशनोई, मोहनराम पवांर सहित विशनोई समाज के कई गणमान्य मौजूद रहे.

हाट बाजार पर जमकर हुई खरीददारी
साथरी में मेला परिसर के पास ही हॉट बाजार का आयोजन भी हुआ।हॉट बाजार में देशी लाल मिर्च,खाने-पिने का सामान,बच्चों के खिलौनों सहित अन्य सामानों की दुकान लगी थी।उन दुकान से मेले में पहुँचे लोगों ने जमकर खरदारी की।

रिपोर्ट: अरुण हर्ष

Trending news