Barmer News: मुकेश जैन ने बताया कि 20 मशीनें राजकीय अस्पताल में भेंट की हैं. वहीं, 10 मशीनों को संगठन ने अपने रिजर्वेशन में रखा है
Trending Photos
Barmer: कोरोना के बढ़ते कहर में बेकाबू हुए हालातों में ऑक्सीजन सिस्टम अब दम तोड़ने की कगार पर पहुंच गया है. ऐसे में भामाशाहों व सामाजिक संगठनों ने ऑक्सीजन सिस्टम को जीवित रखने का बीड़ा उठाया है. इसी क्रम में बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए भामाशाह 'मोतीलाल जैन फाउंडेशन' की ओर से भारतीय जैन संघटना के माध्यम से आज बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की उपस्थिति में जिला प्रशासन व राजकीय अस्पताल प्रशासन को भेंट की है.
यह ऑक्सीजन कंसंट्रेशन मशीन कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन का जनरेशन करेगी. भारतीय जैन संघटना के सदस्य एडवोकेट मुकेश जैन ने बताया कि 20 मशीनें राजकीय अस्पताल में भेंट की हैं. वहीं, 10 मशीनों को संगठन ने अपने रिजर्वेशन में रखा है, जिसको होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों को गंभीर स्थिति होने पर उनके घर पर पहुंचा कर जीवन बचाने का काम करेगी.
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते राजकीय अस्पताल में लगातार ऑक्सीजन की कमी चल रही है, उसको देखते हुए भामाशाह मोतीलाल जैन फाउंडेशन की ओर से 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की गई है. जिसकी राजकीय अस्पताल में बड़ी आवश्यकता थी.
उन्होंने भामाशाहो से अपील की है कि राजकीय अस्पताल में ऐसी 200 मशीनों की आवश्यकता है तो आप अपने धन का सदुपयोग कर लोगों की जान बचाने के लिए आगे आएं और राजकीय अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भेंट करें.
(इनपुट-भूपेश आचार्य)