भोपालगढ़ः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पीपाड़ रोड के युवाओं को मिला कार्य के लिए मिला DRM अवार्ड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1304809

भोपालगढ़ः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पीपाड़ रोड के युवाओं को मिला कार्य के लिए मिला DRM अवार्ड

ट्रेन के यात्रियों को जोधपुर तक पहुंचाने के लिए जयपुर जोधपुर हाईकोर्ट ट्रेन रोककर यात्रियों को शिफ्ट किया गया और कालका एक्सप्रेस ट्रेन मार्ग परिवर्तन करके चलाया गया. 

भोपालगढ़ः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पीपाड़ रोड के युवाओं को मिला कार्य के लिए मिला DRM अवार्ड

Bhopalgarh: पीपाड़ उपखंड क्षेत्र के महात्मा ज्योतिबा फुले युवा मंडल पीपाड़ रोड़ द्वारा जोधपुर संभाग में दो दिन भारी बरसात के दौरान 26 जुलाई को पीपाड़ रोड जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन के आदेश अनुसार लालगढ़ बठिंडा एक्सप्रेस ट्रेन को पीपाड़ रोड जंक्शन पर ही रद्द कर दिया गया. ट्रेन के यात्रियों को जोधपुर तक पहुंचाने के लिए जयपुर जोधपुर हाईकोर्ट ट्रेन रोककर यात्रियों को शिफ्ट किया गया और कालका एक्सप्रेस ट्रेन मार्ग परिवर्तन करके चलाया गया. 

इस दौरान बीकानेर, नागौर और मेड़ता के यात्रियों को रेलवे कंट्रोल ऑफिस में बात करके जम्मू तवी ट्रेन को पीपाड़ रोड स्टेशन पर रुकवाकर बीकानेर के लिए रवाना किया. वहीं, रेल यात्रियों को सही सलामत दूसरी अन्य ट्रेनों और बसों में बैठाकर उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने और यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए बरसात के दौरान रेलवे द्वारा भोजन-पानी की व्यवस्था की गई.

यात्रा तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य को देखते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले युवा मंडल अध्यक्ष अनिल सांखला (पशुधन बचाओ अभियान के स्टार प्रचारक), उपाध्यक्ष महेंद्र भाटी, सचिव विक्रम सैनी को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडे द्वारा वर्ष 2022 का उत्कृष्ट कार्य डीआरएम अवार्ड से सम्मानित किया. 

साथ हीं, पीपाड़ रोड जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक श्रवण लाल मीणा, सालवा खुर्द सरपंच आनंद कवर, पूर्व सरपंच गोविंद सिंह राठौड़, मालाराम, बाबू लाल गहलोत,मोतीलाल सांखला, दाऊलाल सैनी, बुकिंग क्लर्क बाबू खां विजय राज सैनी, बद्रीलाल सांखला, हेमराज आदि ग्रामीणों द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान गुड़िया देवी, हीरा देवी, अंजलि सैनी, आदि महिलाएं उपस्थित रही. 

जोधपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

राजस्थान में झमाझम बरस रहे बादल, ऑरेंज अलर्ट के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी

चूरू: बस अनियंत्रित होकर दो दफा पलटी खाकर सड़क से करीब 10 फुट दूर जा गिरी, मची चीख पुकार, 2 दर्जन से ज्यादा घायल

 

Trending news