फर्टिलाइजर घोटाला मामले में सीबीआई टीम ने आज जोधपुर के मंडोर स्थित गहलोत फार्म हाउस पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की.
Trending Photos
Jodhpur: फर्टिलाइजर घोटाला मामले में सीबीआई टीम ने आज जोधपुर के मंडोर स्थित गहलोत फार्म हाउस पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की. सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के आवास व फार्म हाउस पर सुबह से शुरू हुई कार्रवाई करीब 12 घंटे तक चली.
इसके बाद सीबीआई की टीम यहां से रवाना हुई तो घर फार्म हाउस के गेट पर धरने पर बैठे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई के वाहनों को रोक दिया. इसके बाद पुलिस अधिलारियो ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समझाइश की, लेकिन वह केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते रहे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सीबीआई टीम को यहां मंडोर से रवाना किया.
यह भी पढ़ें-70 साल का बुजुर्ग साढ़े 3 साल से कर रहा है पोते के अंतिम संस्कार का इंतजार, थाने में जमा है खोपड़ी
टीम यहां से रवाना हुई. इसके साथ ही मामले के अग्रसेन गहलोत के बेटे अनुपम ,बेटी को भी लेकर रवाना हुई. यहां से टीम महामंदिर स्थित सीएम अशोक गहलोत के पुश्तेनी मकान पर पहुंची. यहां पर भी सीबीआई टीम महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगाल सकती है. हालांकि सूत्रों की माने तो सीबीआई की यह कार्रवाई देर रात के साथ ही कल भी जारी राह सकती है.
Reporter- Bhawani bhati
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें