लोहावट थाना क्षेत्र के भजननगर में हत्या करने के आरोप के दर्ज मामले में करीब सात माह पहले दफन किए गए शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया गया. पत्नी ने आरोप लगाया कि वह अपने रिश्तेदारों के वहां से आई तब तक उसके पति का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.
Trending Photos
Lohawat: थाना क्षेत्र के भजननगर में हत्या करने के आरोप के दर्ज मामले में करीब सात माह पहले दफन किए गए शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया गया. कार्रवाई के दौरान लोहावट उपखंड अधिकारी भी मौजूद रहें. लोहावट थानाधिकारी सीआई राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना में समता पत्नी रमेश विश्नोई के द्वारा उसके पति को लाठियों से पीटकर टांका में डालकर जान से मारने के दर्ज कराए गए.
पुलिस ने कब्र से 7 महीने बाद निकाला शव
मामले में शव को वापस बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराने के बारे लिखा गया था. उस पर जिला कलक्टर के आदेशानुसार मेडिकल बोर्ड का गठन कर दफनाए गए शव का पोस्टमार्टम करा विसरा लिए गए. कार्रवाई के दौरान लोहावट उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी भी मौजूद रहें.
रिपोर्ट में पत्नी ने कहा -जान से मारा था
पुलिस थाना में 6 अप्रैल को समता पत्नी रमेश विश्नोई निवासी भजननगर लोहावट ने रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया था कि उसकी शादी रमेश पुत्र बाबूराम विश्नोई के साथ लगभग 6 साल पहले हुई थी. रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि उसके पति को लगभग पांच महीने पूर्व में जेठ मनोहरराम पुत्र बाबूराम एवं उसकी पत्नी एवं इनके साथ उसकी सास ने मिलकर उसके पति को लाठियों से पीटकर मनोहरराम अपने घर के आगे पानी के टांके में डाल दिया. उस दिन वह अपने रिश्तेदारों के शादी समारोह में गई हुई थी.
उसके घर पर नहीं होने की वजह से इसका फायदा उठाकर मनोहरराम, उसकी पत्नी और सास ने मिलकर उसके पति को जान से मारा था. वह अपने रिश्तेदारों के वहां से आई तब तक उसके पति का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. उसको कहा कि उसके पति जरूरी काम से बाहर गया हुआ है.
ये भी पढ़ें- चिकित्सकों ने बताई असाध्य बीमारी तो युवक ने बाबा रामदेव से मांगी मन्नत, अब 19 वीं बार पैदल जा रहा रामदेवरा
पत्नी को घरवाले बार-बार लगाता बेहोशी के इंजेक्शन
ऐसा कहकर उसको दस दिन तक इन लोगों ने नहीं बताया, फिर इन लोगों उसके साथ अत्याचार करना शुरू कर दिया. हमेशा उसको बेहोशी के इंजेक्शन लगवाने शुरू कर दिए. जिससे उसको पता नहीं चल पाया और इन लोगों ने लगभग 5 महीनों में उसको उसके पति की मृत्यु के बारे में नहीं बताया. रिपोर्ट में पति के शव को वापस निकलवा कर मेडिकल करवाने के बारे में भी लिखा गया था.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.