गोपासरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गोसांई बाबा राजीविका महिला ग्राम संगठन का हुआ शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1035221

गोपासरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गोसांई बाबा राजीविका महिला ग्राम संगठन का हुआ शुभारंभ

ब्लॉक प्रबंधक (Block manager) बहादुर ने राजीविका के बारे में समझाया और बैंक से संबंधित जानकारी दी

राजीविका महिला ग्राम संगठन का शुभारंभ

Jodhpur: जिले के तिंवरी पंचायत समिति इलाके के गोपासरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय (Gram Panchayat) पर गुरूवार को गोसांई बाबा राजीविका महिला ग्राम संगठन का शुभारंभ हुआ. सामुदायिक संदर्भ व्यक्ति निरमा ने बताया कि इस दौरान राजीविका के ब्लॉक प्रबंधक बहादुर मीणा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमला और ग्राम संगठन की अध्यक्ष ममता, सचिव रिंकू, कोषाध्यक्ष गुड्डी, संतोष व समूह के सदस्य और सक्रिय महिला मधु, सामुदायिक संदर्भ व्यक्ति प्यारी, लहरों देवी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- बेटे ने गर्दन पकड़कर मां को जडे़ थप्पड़, पति ने भी लात-घूसों से पीटा

ब्लॉक प्रबंधक (Block manager) बहादुर ने राजीविका के बारे में समझाया और बैंक से संबंधित जानकारी दी. निरमा ने रिवीलिंग फंड स्टार्ट अप (Revealing Fund Start Up), फंड ट्रांस दो के बारे में महिलाओं को जानकारी दी और राजीविका से जुडऩे के फायदे बताए. प्यारी ने समूह के जरिए महिलाओं को आगे बढने के बारे में बताया. ग्राम संगठन की जिम्मेदारियां बताई गई.
Report- Arun Harsh

Trending news