जोधपुर (Jodhpur News) के लोहावट में निरोगी राजस्थान के सपने को साकार करने और जरूरतमंद परिवारों को नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों में बेहतर निशुल्क इलाज के लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वीरमदेवगढ़ ग्राम पंचायत चिरंजीवी बन गयी है.
Trending Photos
Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur News) के लोहावट में निरोगी राजस्थान के सपने को साकार करने और जरूरतमंद परिवारों को नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों में बेहतर निशुल्क इलाज के लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वीरमदेवगढ़ ग्राम पंचायत चिरंजीवी बन गयी है. जिसके बाद गांव के हर परिवार को 5 लाख जीवन बीमा मिल गया है.
क्या है चिरंजीवी योजना:
राज्य सरकार की महत्वकांशी चिरंजीवी योजना से हर परिवार को निशुल्क इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है. परिवार को पॉलिसी वर्ष में अस्पताल में भर्ती होने पर सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार और गंभीर बीमारियों के लिए 4 लाख 50 हजार रुपए का निशुल्क इलाज मिलता है. विभिन्न बीमारियों के लिए 1576 पैकेज और प्रोसीजर्स उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: सास बहू की धारदार हथियार से हत्या, गांव में तनाव, पुलिस जाब्ता तैनात
पैकेज में मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले और डिस्चार्ज के 15 दिन बाद तक उस बीमारी से संबधित उस अस्पताल में की गयी जांचों, दवाइयों और डॉक्टर की फीस का खर्च भी शामिल है. आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना और मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में ओपीडी से जुड़ी दवाएं और जांच सरकारी अस्पतालों में पहले से ही निशुल्क है.
Report : Sheru Khilji