प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर जल संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे अमृत सरोवर अभियान के तहत जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रेरणा से विश्वराज समूह लखानी परिवार की ओर से भीतरी शहर में स्थित तापी बावड़ी के पुनरुद्वार कार्य का शुभारंभ किया गया.
Trending Photos
Jodhpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर जल संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे अमृत सरोवर अभियान के तहत जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रेरणा से विश्वराज समूह लखानी परिवार की ओर से भीतरी शहर में स्थित तापी बावड़ी के पुनरुद्वार कार्य का शुभारंभ किया गया. विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर तापी बावड़ी के पुनरुद्धार का कार्य शुरू किया गया.
पुनरुद्वार के तहत तापी बावड़ी की समपूर्ण दीवारों की मरम्मत और पूरे जल को खाली कर बावड़ी की साफ-सफाई करते हुए हेरिटेज लुक का संरक्षण करते हुए संपूर्ण पुनरुद्वार करवाया जाएगा.
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारंपरिक जल स्त्रोत को बचाने का संकल्प लिया है. इसी को लेकर आज ऐतिहासिक तापी बावड़ी के जिर्णोदर का काम शुरू हुआ है.
उन्होंने कहा कि तापी बावड़ी का जीर्णोद्धार कार्य पूरे देश में एक मिसाल बनेगा और शहर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. भामाशाह अशोक माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रेरणा से उन्होंने यह काम हाथ में लिया है.
जोधपुर के लोगों का उत्साह देखकर काफी अच्छा लगा और हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि पारंपरिक जल स्त्रोतों को बचाया जाए. कार्यक्रम में महापौर दक्षिण वनिता सेठ पार्षद सुरेश जोशी , लक्ष्मी नारायण सोलंकी कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र सालेचा मौजूद रहे.
Reporter- Bhawani Bhati
यह भी पढे़ंः सोनीपत में मिला सिद्धू मूसेवाला की हत्या का नया सुराग, पंजाब में गैंगवार की आशंका
यह भी पढे़ंः Urfi Javed के मरने की दुआ कर रहे लोग, यह जवाब देकर कर दी सबकी बोलती बंद
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें