हावट जाटावास कस्बे में एक घर के सदस्यों के शादी में जाने के दौरान पीछे अज्ञात चोरों द्वारा कमरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चुराकर ले जाने का मामला सामने आया है.
Trending Photos
Lohawat: लोहावट जाटावास कस्बे में एक घर के सदस्यों के शादी में जाने के दौरान पीछे अज्ञात चोरों द्वारा कमरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चुराकर ले जाने का मामला सामने आया है.
लोहावट थाना पुलिस के अनुसार मोतीलाल पुत्र मोहनलाल गर्ग निवासी जाटावास लोहावट ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि 9 जून को सुबह वह एवं उसके परिवार के सभी सदस्य घर का ताला लगाकर उसके साला की शादी में गए. 18 जून को शाम को करीब 4 बजे वह एवं उसके परिवार के सदस्य वापस घर आए तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर कमरों के ताले भी टूटे हुए पड़े थे.
घर का सारा सामान भी अस्त व्यस्त व बिखरा हुआ मिला. पीड़ित ने बताया की घर में बने कमरे में रखी लोहे की पेटी का भी ताला टुटा हुआ मिला. मोहनलाल में बताया की पेटी के अंदर से आधा तोला सोने की नाक की नथनी, चांदी के छड़ों की जोड़ी, सोने के लूंगों की जोड़ी, सोने की नाक की बाली, 15 चांदी के सिक्के तथा 15 हजार रुपए नकद रूपये थे जो गायब मिले, उसे अज्ञात चोर चुराकर ले गए।जिस पर पीड़ित ने इसकी सूचना लोहावट थाना पुलिस को दी.
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है. पिछले तीन दिन से रोजाना हो रही चोरी की वारदात-लोहावट थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिन से रोजाना चोरी की वारदात हो रही है, जिससे पुलिस की गश्त प्रणाली पर कई सवाल खड़े कर रही है.
गंगाराम मेघवाल निवासी मेघवालों की ढाणी जालोड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 14 जून की रात्रि में वह एवं उसके परिवार के सदस्य रहवासीय ढाणी में घर के आगे सो रहे थे. अगले दिन सुबह नींद से जगकर घर में आए तो देखा कि घर के पीछे की ओर बनी खिड़की टूटी हुई पड़ी थी. तब कमरे में जाकर देखा तो सोने-चांदी के आभूषण व नकदी रखी पेटी व अटैची गायब मिली, जिसको चोर चुराकर ले गए. घर के पीछे की तरफ देखने पर दो व्यक्तियों के पद चिह्न नजर आए.
यह भी पढ़ें-Agnipath Scheme Update: वायुसेना ने जारी की भर्ती डिटेल, 1 करोड़ का मिलेगा इंश्योरेंस
देवकिशन पुत्र कनिराम दर्जी निवासी दयाकोर ने रिपोर्ट दी कि दयाकोर में बस स्टैण्ड पर उसकी कपड़े की सिलाई की दुकान है. 14 जून रात्रि में चोरों ने दुकान का दरवाजा तोडक़र सिलाई मशीन, प्रेस, कैंची, मोटर, पंखा तथा सिलाई किए कपड़े चुराकर ले गए. वहीं पड़ौस में मनसुख पुत्र सत्यनारायण पालीवाल के घर से विद्युत मीटर सर्विस लाइन केबल सहित, बारदानों की 60-65 बोरियां, घरेलू सामान आदि चुराकर ले गए। वहीं दुकान में सामान भी अस्तव्यस्त कर दिया और चोरी करने के दौरान तोडफ़ोड भी की.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें