शहर में स्थित एक मोबाइल की दुकान से चोरों ने लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया. इस चोरी ने लोगों में दहशत फैला दी
Trending Photos
Jaisalmer: शहर में स्थित एक मोबाइल की दुकान से चोरों ने लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया. इस चोरी ने लोगों में दहशत फैला दी. शहर में हनुमान चौराहे के पास स्थित मोबाइल दुकान को चोरों ने रात में निशाना बनाते लाखों रुपये के मोबाइल और दुकान में रखी नगदी की चोरी की.
हालांकि दुकान में लगे कैमरा में चोरी करते सीसीटीवी फुटेज नजर आ रहा है मगर मास्क लगा रखा है. दुकान मालिक जब सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे देख होश उड़ गए. उसने पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है. शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों कर तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढे़ं- जवाहर चिकित्सालय के औचक निरीक्षण पर पहुंचे जैसलमेर जिला कलक्टर, दिए खास निर्देश
शहर के सबसे व्यस्ततम हनुमान चौराहे के पास ही स्थित इस मोबाइल की दुकान के मालिक ने बताया कि मैं जब सुबह दुकान पहुंचा तो वहां दुकान के ताले टूटे हुए थे और दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था तथा दुकान में रखे सभी स्मार्टफोन गायब थे. हमने पुलिस को इसकी सूचना दी तथा पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिये. सीसीटीवी फुटेज में एक चोर दुकान का शटर खोलकर नीचे से आता है तथा एक चोर बाहर खड़ा है. हमारी दुकान से करीब 10 लाख के मोबाइल फोन, करीब अढ़ाई लाख का कैश तथा उतने ही रकम के मोबाइल का समान आदि था यानि करीब 15 लाख के आस-पास उसकी दुकान में चोरी हुई है. दुकान के चार ताले लगे थे फिर भी न जाने चोर कैसे घुस गए?
सीसीटीवी के फुटेज पर पुलिस कर रही चोरों की तलाश
शहर पुलिस एसएचओ प्रेमदान रतनू ने जानकारी देते बताया कि चोरी की जानकारी मिलने पर हमारी टीम मौके पर गई तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. हमने हमारी तकनीकी टीम को इसमे लगा दिया है और बहुत जल्द हम चोरों के गिरेबान तक पहुंच जाएंगे.
Reporter- Shankar Dan