द्वितीया के अवसर पर अलसुबह से ही मंदिर के आगे लंबी-लंबी कतारें लग गई और मंदिर के पट खुलते ही सम्पूर्ण मंदिर परिसर बाबा रामदेवजी के जयकारों से गूंज उठा.
Trending Photos
Jaisalmer: जन-जन की आस्था के प्रतीक बाबा रामदेवजी (Ramdevji) के समाधि के दर्शनार्थ नवरात्रि की द्वितीया को देशभर से श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे. उन्होंने यहां बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की.
द्वितीया के अवसर पर अलसुबह से ही मंदिर के आगे लंबी-लंबी कतारें लग गई और मंदिर के पट खुलते ही सम्पूर्ण मंदिर परिसर बाबा रामदेवजी के जयकारों से गूंज उठा.
यह भी पढ़ें- Jaisalmer: देश का पहला ऐसा मंदिर, जहां मन्नत पूरी होने पर चढ़ाए जाते हैं जीवित घोड़े
इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा बाबा रामदेवजी के जयकारे लगाए गए, जिससे सम्पूर्ण मंदिर गुंजायमान हो उठा और राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा सहित देशभर से आए श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेवजी की समाधि के दर्शन किए. इस दौरान पुजारियों द्वारा बाबा रामदेवजी की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक किया गया और मंगला आरती की गई.
यह भी पढ़ें- Jaisalmer: लगातार तीसरी बार रामदेवरा मेले पर लगी रोक, Online मिलेंगे आरती के दर्शन
द्वितीया के अवसर पर पुलिस और बाबा रामदेव समाधि समिति द्वारा श्रद्धालुओं से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाई गई. प्रोल और अन्य जगहों पर श्रद्धालुओं के हाथों को सेनेटाइज करवाने और मास्क पहने होने के बाद ही प्रवेश दिया गया.
बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ से दिनभर चहल पहल बनी रही. बाबा की समाधि के दर्शनों के बाद श्रद्धालुओं ने बाजार में चूड़ी, कण्ठी-माला और सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर खरीददारी की, जिससे लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों के चेहरे भी खिल गए.
Reporter - SHANKAR DAN