जोधपुर जिले के शेरगढ़ उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया ने राजीव गांधी सेवा केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में, 15 अगस्त, आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर घर-घर तिरंगा अभियान संबंधित तैयारियों को लेकर सभी अधिकारियों की बैठक की.
Trending Photos
Shergarh: जोधपुर जिले के शेरगढ़ उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया ने राजीव गांधी सेवा केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में, 15 अगस्त, आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर घर-घर तिरंगा अभियान संबंधित तैयारियों को लेकर सभी अधिकारियों की बैठक की.
महरीन काजी के हथेली सज गई अतहर के नाम की मेहंदी, फैंस हुए भाभी जी की स्माइल पर फिदा
बैठक में आजादी अमृत महोत्सव के तहत मनाए जाने वाले हर घर-घर तिरंगा अभियान पर रूपरेखा तैयार की गई. यह अभियान 11 से 17 अगस्त तक चलेगा. जिसके अंतर्गत सभी को निर्धारित शुल्क पर तिरंगा उपलब्ध करवाया जाएगा. इस विषय पर उपखंड अधिकारी सिसोदिया ने बताया कि, 10 अगस्त को तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी भाग लेंगे.
साथ ही सभी विभागों के कर्माचारी उपस्थित होकर व्यवस्थाएं देखेंगे. यह रैली पंचायत समिति से होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से वापस बैंक रोड होते हुए पंचायत समिति पहुंचेगी. वही 17 अगस्त को सुबह 7 बजे तिरंगा मैराथन शुरू किया जाएगा. जिसमें सभी विद्यार्थी ,अधिकारी और कर्मचारी भाग लेंगे. यह मैराथन कस्तूरबा गांधी हॉस्टल से अंबेडकर सर्किल तक मैराथन दौड़ की जाएगी.
इसके अलावा बैठक में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया गया. बता दें कि, मुख्य समारोह स्कूल के स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. उपखंड स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण 7:45 बजे किया जाएगा. जिसके लिए सभी को जिम्मेदारियां दी गई. जिसमें, साफ सफाई कुर्सियों की व्यवस्था मंच की व्यवस्था का जिम्मा ग्राम पंचायत को सौंपा गया. वहीं, पेयजल की व्यवस्था के लिए पी एच डी को कार्य सौंपा गया.
पुरस्कार वितरण समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए समारोह विधिवत तरीके से करने की के निर्देश दिए गए . बैठक में विकास अधिकारी हेमेंद्रसिंह भाटी, तहसीलदार, सीबीईओ प्रदीप कुमार जानी, निजी सहायक चंद्रप्रकाश, पप्पा राम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें