Jodhpur Foundation Day 2023: जोधपुर स्थापना दिवस समारोह में पहुंची स्मृति ईरानी, 19 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1692697

Jodhpur Foundation Day 2023: जोधपुर स्थापना दिवस समारोह में पहुंची स्मृति ईरानी, 19 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

Jodhpur Foundation Day 2023 : जोधपुर का 565 वां स्थापना दिवस पर फोर्ट के मानसई परकोटे के चौक में समारोह आयोजित हुआ. समारोह की मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी थी. इस मौके पर आयोजित समारोह में मारवाड़ की 19 प्रतिभाओं को मारवाड रत्न सम्मान से नवाजा गया.

Jodhpur Foundation Day 2023: जोधपुर स्थापना दिवस समारोह में पहुंची स्मृति ईरानी, 19 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

Jodhpur Foundation Day 2023 : स्थापना दिवस का मुख्य समारोह मेहरानगढ़ फोर्ट में उत्साह और उमंग से मनाया गया. जोधपुर का 565 वां स्थापना दिवस पर फोर्ट के मानसई परकोटे के चौक में समारोह आयोजित हुआ. समारोह की मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी थी. वहीं अध्य्क्षता पूर्व नरेश गज सिंह ने की. इस मौके पर आयोजित समारोह में मारवाड़ की 19 प्रतिभाओं को मारवाड रत्न सम्मान से नवाजा गया. तत्कालीन जोधपुर महाराजा राव जोधा द्वारा वर्ष 1459 में स्थापित किए गए जोधपुर के स्थापना दिवस का मुख्य समारोह हर साल की तरह जोधपुर के मेहरानगढ़ फोर्ट में आयोजित किया गया.

स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल

इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नरेश गज सिंह ने की तो वहीं राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पीएस भाटी व विधायक सूर्यकंता व्यास विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान इतिहास विशेषज्ञ जहूर खान मेहर भी मौजूद रहे. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए 2 अंतर्राष्ट्रीय, पांच राष्ट्रीय सहित 11 राज्य स्तरीय व एक लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान दिया गया.

जोधपुर का 565 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम 

स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व नरेश सुबह शहीद ताराचंद सर्किल और मेजर शैतान सिंह सर्किल पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद जसवंत थडा राव जोधाजी मूर्ति पूजन, इंद्रराज सिंघवी की छतरी, तिंवरी के ठाकुर गुमान सिंह राजपुरोहित के चबूतरे एवं ठाकुर श्याम सिंह राखी की छतरी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि जोधपुर का किला अभेद्य रहा है. मां चामुंडा से यही है प्रार्थना हिंदुस्तान भी सुरक्षित और अभेद्य रहे. हिंदुस्तान न कभी झुके,न कभी पीछे हटे,सभी सौहार्द प्रेम से रहे.

19 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

पूर्व नरेश गज सिंह और पूरी टीम को साधुवाद दिया. उन्होंने कहा की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित करना बेहद महत्वपूर्ण है. मैं यहां मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि नागरिक के रूप में उपस्थित हुई हूं. जस्टिस पीएस भाटी के संबोधन पर  जवाब देते हुवे कहा की संसद भवन से लेकर हाई कोर्ट और जोधपुर किला जनता का ही है. जस्टिस पीएस भाटी ने संबोधन में जोधपुर के हाई कोर्ट भवन को संसद भवन से सुंदर बताया था. पूर्व नरेश गजसिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आपसी एकता और प्रेम बनाए रखने का संदेश दिया. शहर को साफ रखने के लिए आम जन से अपील की. जी 20 के वक्त सामने आई सफाई की तस्वीर का उल्लेख किया.

जोधपुर की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर तोहफा देने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद दिया. घोड़ा घाटी से मेहरानगढ़ तक निकली रोड को राव जोधा के नाम से करने पर आभार जताया. वहीं न्यायाधीश पीएस भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर गजसिंह ने कह की राजस्थान सरकार राजस्थानी भाषा को राज भाषा का दर्जा दे सकती है. राजस्थान सरकार आगे आकर पहल करे. डिजिटल और सोशियल मीडिया पर भी अभियान चल रहा है. मारवाड़ रत्न से सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों को बधाई भी दी.

समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को राव सीहाजी सम्मान, मिस एनी विसेंट को महाराजा सर प्रताप सिंह सम्मान, समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रावल किशन सिंह श्रीरानी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल को राव जोधाजी सम्मान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टर रमेश रलिया को महाराजा हनुमंत सिंह सम्मान, सामान्य नागरिक और रक्षा कर्मों के लिए असाधारण बहादुरी के क्षेत्र में रिटायर आईजी मदन सिंह को मेजर दलपत सिंह सम्मान, पारंपरिक कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट और उल्लेखनीय कार्य के लिए अनुपम शाह को कुंवर करनी सिंह जसोल सम्मान प्रदान किया गया.

राजस्थानी लोक संगीत और पारंपरिक कालबेलिया नृत्य के क्षेत्र में कालू नाथ कालबेलिया को पदमश्री कोमल कोठारी सम्मान, लोक संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मरणोपरांत स्वर्गीय लीला देवी सोमानी को महाराजा विजय सिंह सम्मान, धरोहर संरक्षण के क्षेत्र में ओंकार सिंह लखावत को महाराजा मानसिंह सम्मान, प्राकृतिक विरासत और वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में डॉक्टर श्रवण सिंह राठौड़ को महाराजा उम्मेद सिंह सम्मान, महिला सशक्तिकरण मैं ऐश्वर्या भाटी को राजदादीसा बदन कुंवर भटियाणी सम्मान, अजीज प्रेमजी फाउंडेशन को राजमाता कृष्णा कुमारी सम्मान, रतन सिंह राजपुरोहित को गज सिंह द्वितीय सम्मान प्रदान किया गया.

ये भी पढ़ें- वसुंधरा राजे कल प्रतापगढ़ के दौरे पर रहेंगी, 11 बजे पहुंचेंगी शोली हनुमान जी मंदिर, जानें पूरा प्लान

क्रिकेट में रवि बिश्नोई को युवराज शिवराज सिंह सम्मान

वहीं क्रिकेट में रवि बिश्नोई को युवराज शिवराज सिंह सम्मान, पत्रकारिता के क्षेत्र में मारवाड़ मैगजीन को मुहता नैनसी सम्मान, राजस्थानी भाषा साहित्य को बढ़ावा देने के लिए भंवरलाल सुथार को पदम श्री सीताराम लालस सम्मान, राजस्थानी भाषा काव्य साहित्य क्षेत्र में बीकानेर के हनुमंत किंकर को डॉ नारायण सिंह भाटी मालूंगा सम्मान दिया. साथ ही जान बचाने के लिए मरणोपरांत सुरेंद्र सिंह को राजाराम मेघवाल सम्मान से सम्मानित किया गया. आजादी से पहले कानून और न्याय क्षेत्र में योगदान के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराज मेहता को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान दिया गया.

Trending news