Jodhpur News: पाली की इस समस्या को हल कर जीतेंगे लोकसभा चुनाव, सांसद PP चौधरी ने बताया विजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2141193

Jodhpur News: पाली की इस समस्या को हल कर जीतेंगे लोकसभा चुनाव, सांसद PP चौधरी ने बताया विजन

Jodhpur News: राजस्थान में पाली सांसद पीपी चौधरी को पाली लोकसभा के लिए लगातार तीसरी बार भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में चौधरी नहीं बल्कि कमल का फूल और विश्व के बड़े नेताओं में शुमार नरेन्द्र मोदी के नाम से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पाली की जनता की सबसे बड़ी समस्या पेयजल है, उसके लिए पूरे प्रयास करेंगे. 

PP Chaudhary

Jodhpur News: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पाली सांसद पीपी चौधरी को पाली लोकसभा के लिए लगातार तीसरी बार भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रत्याशी के रूप में घोषणा के बाद पहली बार जोधपुर आगमन पर चौधरी ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत करते हुए अपना विजन पेश किया. 

उन्होंने कहा कि देश में चौधरी नहीं बल्कि कमल का फूल और विश्व के बड़े नेताओं में शुमार नरेन्द्र मोदी के नाम से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पाली की जनता की सबसे बड़ी समस्या पेयजल है, उसके लिए पूरे प्रयास करेंगे. 

यह भी पढ़ें- Dungarpur में देह व्यापार का भंडाफोड़, लक्षदीप एनक्लेव होटल से एक नाबालिग और 2 युवतियां डिटेन

पाली सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि इसके अलावा सालाना करीब चार लाख करोड़ के आईटी उपकरण हर साल में इंम्पोर्ट करते हैं. ऐसे में पाली के सरदार समंद के पास बड़ा हब तैयार करने की प्लानिंग चल रही है. उन्होंने कहा कि मेरे दस साल के कार्यकाल में 81 बड़े काम किए हैं. विकास को ओर गति देने का प्रयास किया जाएगा.

लगातार तीसरी बार सांसद पीपी चौधरी को भाजपा ने टिकट देकर प्रत्याशी घोषित किया
दरअसल, जोधपुर  में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा की ओर से जारी पहली सूची में राजस्थान के पंद्रह लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही प्रत्याशियों का स्वागत  का सिलसिला शुरू हो चुका है.  इसी कड़ी में पाली लोकसभा के लिए लगातार तीसरी बार सांसद पीपी चौधरी को भाजपा ने टिकट देकर प्रत्याशी घोषित किया है. टिकट घोषणा के समय पीपी चौधरी के चेन्नई में होने की वजह से उनके क्षेत्र की जनता उनका स्वागत नहीं कर पाई. इसी उपलक्ष्य में सोमवार को लोकसभा प्रत्याशी और सांसद पीपी चौधरी दोपहर को फ्लाइट से चेन्नई से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने पर चौधरी का भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया.

कौन है सांसद पीपी चौधरी
सांसद पीपी चौधरी वर्तमान समय में  मोदी सरकार में कानून,न्याय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री है. इससे पहले, चौधरी लाभ के पदों संबंधी संयुक्‍त संसदीय समिति के अध्यक्ष थे और अधीनस्थ विधान संबंधी समिति और कार्मिक लाेक शिकायत, विधि और न्‍याय संबंधी स्‍थायी समिति के सदस्य भी थे। वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्य हैं और उन्होंने पाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 2014 के आम चुनावों में जीत हासिल की, जिसमें 4,00,000 से अधिक वोटों के अंतर से विजय प्राप्त हुई.

Trending news