Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा समेत कई दिग्गज नेता आज जयपुर के दौरे पर, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2529685

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा समेत कई दिग्गज नेता आज जयपुर के दौरे पर, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

Rajasthan Live News: आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में हैं और महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा भी जयपुर में हैं, जबकि टीकाराम जूली अलवर में और सचिन पायलट दिल्ली में हैं. इसके अलावा, मणिपुर में ड्यूटी के दौरान आर्मी के जवान विनोद का निधन हो गया, जिनकी पार्थिव देह आज शाम तक जयपुर पहुंचेगी और 26 नवंबर को पैतृक गांव काजड़ा में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Rajasthan Live News:  सीएम भजनलाल शर्मा समेत कई दिग्गज नेता आज जयपुर के दौरे पर, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
LIVE Blog

Rajasthan Live News: आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में हैं, जबकि अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा भी जयपुर में ही हैं. वहीं, टीकाराम जूली अलवर में और सचिन पायलट दिल्ली में हैं. इसके अलावा सीएम भजनलाल शर्मा महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे. मणिपुर में ड्यूटी के दौरान आर्मी के जवान विनोद का निधन हो गया. काजड़ा गांव के रहने वाले जवान विनोद की तबीयत खराब होने से मौत हुई. मृतक जवान की पार्थिव देह आज शाम तक जयपुर पहुंचेगी और 26 नवंबर को पैतृक गांव काजड़ा में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके अलावा, जवान के सम्मान में तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी.

25 November 2024
07:44 AM

Rajasthan Live News: नवलगढ़(झुंझुनूं) नवलगढ़ पालिका अध्यक्ष शोएब खत्री पर नियम विरुद्ध पट्टे देने का आरोप डीएलबी ने 7 दिन में मांगा स्पष्टीकरण जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 के तहत की जाएगी कार्रवाई डीएलबी के निदेशक कुमार पाल गौतम की ओर से जारी किया गया नोटिस पालिका अध्यक्ष पर लटकी निलंबन की तलवार

07:44 AM

Rajasthan Live News: जयपुर गुलाबी नगरी में पैर पसारता जीका वायरस जीका वायरस से 66 वर्षीय बुजुर्ग की मौत बजाज नगर निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग पीडित थे जीका वायरस से निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई बुजुर्ग की मौत हालांकि पीडित मरीज हाइपरटेंशन समेत अन्य ​बीमारियों से था ग्रसित CMHO प्रथम के जरिए मरीज के आस-पास के एरिया में गुपचुप शुरू करवाई स्क्रीनिंग

07:44 AM

Rajasthan Live News: पिलानी(झुंझुनूं) काजड़ा का आर्मी जवान हुआ शहीद ड्यूटी के दौरान मणिपुर में हुआ निधन जवान विनोद सिंह शेखावत के निधन पर परिवार व गांव में फैली शोक की लहर आज शाम 7.40 मिनट पर पार्थिव देह पहुंचेगी जयपुर एयरपोर्ट 26 नवंबर को पैतृक गांव काजड़ा में होगा अंतिम संस्कार

07:43 AM

Rajasthan Live News: जयपुर-राजस्थान के NCR क्षेत्र की बदली तस्वीर, पहले सबसे ज्यादा प्रदूषण यही था,अब सबसे कम, अलवर में AQI 99,भरतपुर में AQI 89 , दोनों ग्रीन जोन में, भिवाडी में ऑरेंज जोन के साथ 203 AQI, जयपुर 207,बीकानेर 237,झुंझुनूं 176, सीकर में 199 तक आया AQI का मीटर

07:30 AM
Rajasthan Live News: जयपुर-राजस्थान में एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार, प्रदूषण के मीटर में राजस्थान रेड जोन से बाहर, आज राज्य का एक भी ज़िला रेड जोन में नहीं, 10 रेड जोन वाले स्टेशन ऑरेंज-येलो-ग्रीन जोन में आए,
07:06 AM

Rajasthan Live News: परसा का बास गांव में देर रात हुआ हंगामा
सूरजगढ़ थाना इलाके के परसा का बास गांव में देर रात हंगामा हो गया. अवैध शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने गांव में दबिश दी, लेकिन पुलिस जीप से टकराकर तीन लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शराब की नशे में पुलिस कर्मियों ने जीप दौड़ाई, जिससे जीप के शीशे टूट गए. पुलिस ने देर रात दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

06:01 AM

RajasthanLive News: झुंझुनूं सूरजगढ़ के परसा का बास गांव में देर रात हुआ हंगामा अवैध शराब बेचने की सूचना पर गांव में दबिश देने गई थी पुलिस पुलिस जीप से टकराकर 3 लोग हुए घायल ग्रामीणों ने लगाया आरोप शराब की नशे में पुलिस कर्मियों ने दौडाई जीप पुलिस जीप के तोड़े गए शीशे पुलिस ने देर रात दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

06:01 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर: रेलवे के मान्यता चुनावों में नया मोड़! ट्रैक मेंटेनर यूनियन नहीं लड़ सकेगी चुनाव. सरकार ने मुंबई हाईकोर्ट के फैसले को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती. सुप्रीम कोर्ट ने लगाई चुनाव लड़ने पर रोक. 4 से 6 दिसंबर तक होंगे रेलवे यूनियनों के मान्यता चुनाव. जयपुर में 4 और पूरे मंडल में 11 जगह होंगे पोलिंग बूथ. जयपुर में एडीआरएम संजीव दीक्षित और सीसीएम विवेक रावत होंगे पीठासीन अधिकारी. NWR में संगठन ही चुनाव लड़ने के लिए पात्र होंगे.

Trending news