अवैध हथियार के खिलाफ स्पेशल टीम और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 पिस्टल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1064148

अवैध हथियार के खिलाफ स्पेशल टीम और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 पिस्टल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर (Jodhpur News) कमिश्रेट जिला ईस्ट स्पेशल टीम और डांगियावास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अवैध पिस्टल के साथ 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी तस्कर सुभाष विश्नोई के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट के 5 मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपी लोकेश गहलोत मंडोर थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाह का सहयोगी हैं. 

पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur News) कमिश्रेट जिला ईस्ट स्पेशल टीम और डांगियावास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अवैध पिस्टल के साथ 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी तस्कर सुभाष विश्नोई के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट के 5 मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपी लोकेश गहलोत मंडोर थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाह का सहयोगी हैं. 

ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा हैं कि आरोपी लोकेश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पिस्टल ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं. डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने बताया कि लंबे समय से अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में स्पेशल टीम और डांगियावास थाना पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए हथियार सप्लायर सुभाष विश्नोई हाल निवासी मदेरणा कॉलोनी के कब्जे से 3 अवैध पिस्टल बरामद की.  

यह भी पढे़ंः सोशल साइट्स का हो रहा दुरुपयोग, Video Viral करने की धमकी देकर इन महिलाओं के साथ किया गया दुष्कर्म

इसी कड़ी में बदमाश लोकेश गहलोत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 अवैध पिस्टल बरामद की है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही हैं और पूछताछ में दोनों आरोपियों की निशानदेही पर ओर भी अवैध हथियार बरामद होने की उम्मीद हैं.

वहीं, डीसीपी ने बताया की इससे पहले कार्रवाई में यह अवैध हथियार एमपी से लाने की बात सामने आई थी. इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों की तह तक जाने का प्रयास करेंगे. गौरतलब हैं कि पिछले कुछ समय से बदमाश मोंटू कंडारा और राहुल कछवाहा के बीच रंजिश चल रही है. यही नहीं बदमाश मोंटू की हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी से पुरानी रंजिश है लेकिन कुछ समय से हिस्ट्रीशीटर राहुल कछवाह और पवन सोलंकी एक साथ हो गए.

यह भी पढे़ंः बिन मां-बाप की मासूम ने की आत्महत्या, 10 साल की बच्ची ने क्यों उठाया इतना बड़ा कदम?

ऐसे में माना जा रहा हैं कि दोनों के एक होने के बाद अब दोनों का निशाना मोंटू कंडारा है. गिरफ्तार लोकेश गहलोत राहुल का सहयोगी हैं. ऐसे में इनके बीच फिर से विवाद या यूं कहें कि गैंगवार की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.  

Reporter- Bhawani Bhati

Trending news