न्यू ईयर मनाने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पहुंचे जोधपुर, फैंस के साथ ली सेल्फी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1502067

न्यू ईयर मनाने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पहुंचे जोधपुर, फैंस के साथ ली सेल्फी

आज फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और उनके पति अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज जोधपुर पहुंचे. फैंस ने उनके साथ फोटो खिंचवाने के साथ ही सेल्फी ली.

न्यू ईयर मनाने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पहुंचे जोधपुर, फैंस के साथ ली सेल्फी

Jodhpur News: नए साल को लेकर सूर्यनगरी जोधपुर (Jodhpur News) में भी सेलिब्रेटी के आने का सिलसिला जारी हैं. इसी के चलते आज फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और उनके पति अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज जोधपुर पहुंचे. 

अभिनेता और अभिनेत्री के एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनके फैंस भी उनसे मिलने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए. वहीं, फैंस ने उनके साथ फोटो खिंचवाने के साथ ही सेल्फी ली. कुछ देर देर यहां ठहरने के बाद दोनों जोधपुर से पाली जवाई बांध के लिए रवाना हुए. 

इस दौरान एयरपोर्ट पर ज़ी मीडिया से बात करते हुए फिल्म अभिनेता विक्की कौशल ने देशवासियों को नववर्ष की बधाई शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सभी आने वाले साल का स्वागत करें. नया साल सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए. गौरतलब है कि नए साल (New Year 2023) स्वागत को लेकर प्रदेश में लगातार पर्यटकों के साथ ही सेलिब्रेटी के आने का सिलसिला जारी है. 

हर कोई नए साल को यादगार बनाने के लिए राजस्थान (Rajasthan News) आना चाहते हैं. इसको लेकर इन दिनों प्रदेश खासकर जोधपुर में भी पर्यटकों के आने का क्रम शुरू हो गया है. यहां लोग 2022 को विदाई देने और 2023 के स्वागत को यादगार बनाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. 

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ( Katrina Kaif-Vicky Kaushal Marriage) ने पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधेपुर में शादी के बंधन में बंधे थे. इस शादी को गोपनीयता बनाए रखने सभी मेहमानों को कोडवर्ड दिए गए थे. कैटरीना और विक्की ने सवाई माधोपुर के 700 साल पुराने किले सिक्स सेंस फोर्ट में सात फेरे लिए थे. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी रजवाड़ी रीति-रिवाजों के तहत हुई थी. सब्यसाची के सुर्ख लाल रंग के लहंगे में कैटरीना बेहद ही खूबसूरत लगी थी. 

Reporter- Bhawani Bhati

Trending news