Rajasthan live News, 8 april 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के कद्दवार नेता एक के बाद एक मरुधरा की भूमि पर चुनावी हुंकार भर रहे है. इसी कड़ी में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सोमवार को हनुमानगढ़ के सांगरिया में चुनावी रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने विकासवाद और जातिवादी की राजनीति का अंतर बताया. . राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
Trending Photos
Rajasthan live News in hindi, 8 april 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के कद्दवार नेता एक के बाद एक मरुधरा की भूमि पर चुनावी हुंकार भर रहे है. इसी कड़ी में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सोमवार को हनुमानगढ़ के सांगरिया में चुनावी रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने विकासवाद और जातिवादी की राजनीति का अंतर बताया. एक तरफ जेपी नड्डा, सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सीपी जोशी, किरोड़ीलाल मीणा समेत पार्टी के की दिग्गज नेता अलग-अलग जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे तो वहीं, पीसीसी में गोविंद सिंह डोटासरा प्रेसवार्ता करेंगे. गोविंद डोटासरा की पीसी दोपहर 2 बजे होगी. लोकसभा चुनाव और कांग्रेस घोषणा पत्र सहित कई मसलों पर पक्ष रखेंगे. राजस्थान की हर छोटी-बड़ी खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहिए ZEE Rajasthan का Live Blog.
जयपुर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर आएंगे मरूधरा
पीएम 11 को करौली-धौलपुर आएंगे
करौली में 1.15 बजे विजय शंखनाद सभा को करेंगे संबोधित
12 अप्रैल को बाडमेर और दौसा में करेंगे चुनाव प्रचार
बाडमेर के आदर्श स्टेडियम में सुबह 11.40 बजे सभा करेंगे
इसके बाद दोपहर 3 बजे दौसा में
सोमनाथ चौराहा से गुप्तेश्वर दरवाजा तक रोड शो करेंगे
बीकानेर - विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बीकानेर दौरा,
प्रबुध्जन सम्मेलन को करेंगे संबोधित,
केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर 10 अप्रैल को आयेंगे बीकानेर
3:30 बजे विशेष विमान से नाल हवाई अड्डे पहुंचेंगे,
4 बजे प्रेस वार्ता भी करेंगे,
5 बजे से 6 बजे रिद्धि- सिद्धि भवन में प्रबुध्जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे,
6:40 पर विशेष विमानके जरिए दिल्ली होंगे रवाना,
सांसद और प्रदेश लोकसभा चुनाव सह प्रभारी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भी रहेंगे मौजूद,
लोकसभा मिडिया संयोजक मनीष सोनी ने दी जानकारी
बाड़मेर- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का किया स्वागत
माल्यार्पण कर चक्र भेट कर किया स्वागत
सीएम भजनलाल ने शास्त्री जी से लिया आशीर्वाद
सीएम ने शास्त्री से आशीर्वचन के लिए किया आग्रह
बागेश्वर धाम सरकार : हनुमंत शक्ति जागरण, बाड़मेरhttps://t.co/7GoI63RHhO
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) April 8, 2024
दौसा- पीएम नरेंद्र मोदी का 12 अप्रैल को रोड शो प्रस्तावित
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा आए सुपर मोड़ में
शहर की सड़कों पर निकले पैदल
रोड शो में शामिल होने के लिए बांटे पीले चांवल
किरोड़ी ने कहा दौसा में भव्य होगा मोदी का रोड शो
प्रदेश की सभी सीटों पर खिलेगा कमल
कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का चुनावी दौरा
10 अप्रैल को सुबह 11.00 बजे संगरिया रोड स्थित गुरुनूर पैलस,
चंदड़ा में होगा सभा का आयोजन,
पूर्व में उत्तम पैलस में होनी थी सभा
लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के समर्थन में आयोजित जनसभा में होंगे सम्मिलित
दोपहर 01.00 बजे टाउन से श्रीगंगानगर के मिर्जेवाला लिए निकलेंगे
मिर्जेवाला में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे सभा को संबोधित
सूरतगढ़ में करेंगे रात्रि विश्राम
नागौर में गठबंधन के दौरान कांग्रेस नेता पर प्रचार प्रसार नहीं करने पर पार्टी ने किया छः साल के लिए सस्पेंड
कांग्रेस नेता तेजपाल मिर्धा, सुखराम डोडवाडिया, भंवरराम को किया सस्पेंड
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आदेश जारी कर किया सस्पेंड,
कुछ दिनों पहले नागौर लोकसभा सीट से
इंडिया गठबंधन से रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने
कांग्रेस नेताओं पर लगाया था
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का आरोप
जयपुर:परिवहन विभाग में साफ-सफाई को लेकर फोकस. परिवहन मुख्यालय में अब प्रत्येक फ्लोर पर होगी जिम्मेदारी. एक अधिकारी और 2 अधीनस्थ को दी जाएगी जिम्मेदारी. फ्लोर पर बैठने वाले सीनियर मोस्ट अफसर होंगे जिम्मेदार. इससे मुख्यालय के प्रत्येक फ्लोर में सफाई की जाएगी सुनिश्चित. ऑफिस कक्ष, वॉशरूम, गलियारों की सफाई होगी सुनिश्चित.
जोधपुर लोकसभा चुनाव 2024: नाम वापसी के बाद अब 15 प्रत्याशी मैदान में, जोधपुर संसदीय क्षेत्र से 15 प्रत्याशी लड़ेंगे लोकसभा सीट पर चुनाव.
जालौर से बड़ा सियासी बयान
पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई बोले
'मुझे हराने के लिए 50 लाख रुपए टेके हैं'
पूर्व विधायक हीरालाल बिश्नोई को देना था भाषण
इस पर भरे मंच से बोले सुखराम विश्नोई
मोदी के नेतृत्व में भारत की राजनीति बदल गई है
पहले लोगों को जातियों, समाज में बांटकर वोटबैंक की राजनीति की जाती थी,
सिर्फ अपने को आगे बढ़ाने के परिवार की राजनीति होती थी, लेकिन अब मोदी जी के नेतृत्व में विकासवाद की राजनीति होती है
ये अंतर आया है
मोदी जी के नेतृत्व में भारत की राजनीति बदल गई है। पहले लोगों को जातियों में बांटकर, समाज को बांटकर वोटबैंक की राजनीति की जाती थी, सिर्फ अपने को आगे बढ़ाने के परिवार राजनीति होती थी। लेकिन अब मोदी जी के नेतृत्व में विकासवाद की राजनीति होती है। ये अंतर आया है।
- श्री @JPNadda pic.twitter.com/1Voy1j4Qkv
— BJP (@BJP4India) April 8, 2024
यूपीए के समय में देश में जहां महंगाई 8.2 प्रतिशत था, आज महंगाई 4.6 प्रतिशत पर आ गई है
यूपीए के समय में देश में जहां महंगाई 8.2 प्रतिशत था, आज महंगाई 4.6 प्रतिशत पर आ गया है।
इसी तरह हमारी प्रति व्यक्ति आय 50 प्रतिशत बढ़ गई है और capital expenditure भी दोगुना हो गया है। विदेश मुद्रा निवेश भी दोगुना हो गया है।
आज ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में भारत तीसरे नंबर पर खड़ा… pic.twitter.com/BYN2uSWnry
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) April 8, 2024
पहले एक पंचायत में दो लाख रूपये आते थे
आज पांच- पांच करोड़ रूपये आते है
अगले लोकसभा चुनाव में 33 प्रतिशत महिला होगी प्रत्याशी
इंडिया गठबंधन बोलता है हम भृष्टाचारियों को बचाते है
कांग्रेस के घोटाले का जिक्र किया
गांवो में बन रही पक्की सड़कें
प्रधानमंत्री आवास योजना का सब को मिल रहा लाभ
4 करोड़ आवास योजना में घर बना कर दिए
सरकार की योजनाओं पर है मुख्य फोकस
12 करोड़ शौचालय बनवाए
कांग्रेस ने छुप - छुप कर टिका लगवाया
जनता को किया गुमराह
ऐसे लोगों को आगे मत आने देना
नई - नई हाइवे बन रही है विकास की नई कहानी लिखी जा रही है
किसान सहित सभी की चिंता मोदी जी करते है
जे पी नड्डा ने कहा, पाकिस्तान को सख्त भाषा में सन्देश दिया
कांग्रेस प्रमाण मांगते है देश का जवान लड़ता है शहीद होता है और यह प्रमाण मांगते है
220 करोड़ डोज लगा कर कोरोना से मुक्त करवाया
JP Nadda Live
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगरिया में
प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति की परिभाषा और संस्कृति बदल दी
आज विकासवाद की राजनीति हो रही है
LIVE : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda की विजय शंखनाद रैली, संगरिया, राजस्थान।https://t.co/LFwkF0isj8
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) April 8, 2024
जेपी नड्डा का विरोध प्रदर्शन
कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया,
किसानों ने लगातार रतनपुरा चौराहा पर कर रखा है धरना.
किसान संगठनों के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को नड्डा की रैली से पहले
रतनपुरा चौराहे पर रोकने की भी खबर,
लम्बे समय से MSP की मांग को लेकर चौराहे पर धरने पर बैठे है किसान
जोधपुर
बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जोधपुर प्रवास
जोधपुर प्रवास के दौरान कार्यक्रम से पहले जोधपुर का किया भ्रमण
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के निवास भी पहुचें थे शास्त्री
कुछ देर वहा रूकने के बाद पहुचें थे कार्यक्रम स्थल
जोधपुर
बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम
विश्व हिन्दू परिषद की ओर से रामलीला मैदान में कार्यक्रम
आध्यात्मिक चिंतन एवं प्रवचन का हुआ कार्यक्रम
धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा ये देश बाबर का नही बल्कि सनातन का है
जो सनातन का नही हो सकता वो राम का नही हो सकता
आमजन से किया आव्हान हर भगवा की दिलाई शपथ
राम व हनुमान की कथा पर व्याख्यान
कहा सनातन को जगाने एवं हर हिन्दू को एक करने आया हू
जल्द ही वापस आउंगा कथा करने जोधपुर
जोधपुर
बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम
विश्व हिन्दू परिषद की ओर से रामलीला मैदान में कार्यक्रम
आध्यात्मिक चिंतन एवं प्रवचन का हुआ कार्यक्रम
हजारों की संख्या में उमड़े भक्तों को दिया आर्शीवाद
कहा बागेश्वर धाम सबकी मनोकामनाए करेंगे पूर्ण
कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने भी किए दर्शन
CM का सोनड़ी कार्यक्रम निरस्त, कल सुबह जाएंगे हैलिकॉप्टर खराब होने की वजह से कार्यक्रम हुआ निरस्त.
लोकसभा चुनाव 2024: नाम वापसी के अंतिम दिन आज 3 ने लिए नाम वापस, देवेंद्र सिंह राठौड़, असलम खान पठान एवं धर्म सिंह ने लिए नाम वापस, अजमेर सीट पर अब 14 प्रत्याशी मैदान में
Breakin News
कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी अरविंद डामोर करेंगे प्रेस वार्ता
शाम को मीडिया से होंगे रूबरू
डामोर ने सोशल साइड पर दिया संदेश
आत्मसम्मान के लिए झुकना मंजूर नहीं,जय कांग्रेस विजय कांग्रेस - डामोर
डामोर को कांग्रेस पार्टी ने किया 6 साल के लिए निष्कासित
कांग्रेस ने बीएपी से किया था गठबंधन
डामोर को आज नामांकन लेना था वापिस
पर डामोर मोबाइल बंद कर हो गए थे लापता
लोकसभा चुनाव-2024
दूसरे चरण के लिये 152 प्रत्याशी चुनावी मैदान में.
नामांकन वापसी लेने का समय समाप्त होने के साथ तस्वीर साफ.
31 कैंडिडेट्स ने चुनावी रण से हटाए पीछे कदम.
सबसे ज्यादा चित्तौड़गढ़ लोकसभा में 18 प्रत्याशी.
सबसे कम झालावाड़-बारां में 7 प्रतयाशी.
26 अप्रैल को होगा दूसरे चरण के लिए मतदान.
13 संसदीय सीट पर होगा 26 अप्रैल को मतदान.
SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामला आरोपियों को लगा गया कोर्ट, SOG अधिकारी 11 ट्रेनी SI और एक कांस्टेबल को लेकर पहुंचे कोर्ट, आरोपियों को कोर्ट में पेश कर मांगी जाएगी रिमांड,
जयपुर: ऑर्गन ट्रांसप्लांट के फर्जी NOC सर्टिफिकेट जारी करने का मामला एसीबी आज कोर्ट में पेश करेगी तीनों आरोपियों को गौरव सिंह, अनिल जोशी और विनोद सिंह को किया जाएगा कोर्ट में पेश
कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ की ECI को शिकायत,
मुस्लिम लीग को लेकर दिए बयान को लेकर की शिकायत,
मेनिफेस्टो को लेकर पीएम मोदी ने दिया था बयान,
बांसवाड़ा कांग्रेस और बीएपी के साथ हुआ बड़ा खेला, आखिर किसके इशारे पर कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर हुए गायब. गठबंधन के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी ने क्यों नही लिया नामांकन, वापिस प्रत्याशी के गायब होने से कांग्रेस पार्टी में मची खलबली, जनता के बीच उठ रहे कई सवाल, जब आपका प्रत्याशी ही नहीं आपके फेवर में तो, आखिर क्यों किया गठबंधन कांग्रेस और बीएपी ने बीजेपी प्रत्याशी महेंद्रजीत मालविया को हराने के लिए किया था, गठबंधन पर दोनों पार्टियों का सपना अरविंद डामोर ने तोड़ दिया.
Breaking news: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर को जैसलमेर एयरपोर्ट पर कार्रवाई वापस, लैंडिंग सीएम भजनलाल विशेष विमान से उत्तरलाई एयरबेस के लिए हुए रवाना, उत्तरलाई से सड़क मार्ग से पहुंचेंगे सोनड़ी.
दौसा:मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान,कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा को बताया मामा कंस, कहा पूर्व में परसादी लाल मीणा था कंस मामा लेकिन अब मुरारीलाल भी हो गया, मामा कंस अब मामा भांजो के साथ करने लग गए. ऐसा व्यवहार जैसे मामा कंस और मामा शकुनि ने किया था, लोगो को गलत फहमी नही हो की किरोड़ीलाल मामा पर रहम करेगा, किरोड़ी ने कहा मै भाजपा का हूं सच्चा सिपाई.
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस-गिग वर्कर सुरक्षा को लेकर बोले डोटासरा, जो लोग गिग इकोनॉमी में योगदान देते हैं, उनको सुरक्षा के लिए सरकार करेगी व्यवस्था.आधी आबादी - पूरा हक, इस पर भी गारंटी के रूप में हमने बात कही है,
जैसलमेर: भजनलाल शर्मा जैसलमेर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से बाड़मेर को हुए रवाना, मुख्यमंत्री जैसलमेर - बाड़मेर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे आम सभा को संबोधित
पीएम मोदी का 11अप्रैल को प्रस्तावित करौली दौरा, एसपीजी टीम ने सभा स्थल का किया निरीक्षण, हैलीपेड सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा, निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, बेरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश, करौली गंगापुर मार्ग स्थित सिद्धार्थ सिटी मे आयोजित होगी जनसभा, निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी एवं भाजपाई नेता रहे मौजूद,
Rajasthan today News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जैसलमेर दौरे पर हैं, मुख्यमंत्री पहुंचे जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी के निवास पर,मुख्यमंत्री ने विधायक के घर पर भोजन किया है,भोजन करने के बाद मुख्यमंत्री पहुंचे पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह के निवास स्थान मंदिर पैलेस. सीएम ने पूर्व महाराज स्व हुकमसिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है.पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह से की मुलाकात की. मुख्यमंत्री के साथ जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी,भाजपा नेता विक्रम सिंह नाचना मौजूद रहें, मुख्यमंत्री मंदिर पैलेस से एयरपोर्ट को रवाना हुए,फिर बाड़मेर के लिए रवाना होंगे सीएम.
Rajasthan News: बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस की मुश्किलें का बढ़ने वाली हैं.ऐसा इसलिए कहा जा सकता है, क्योंकि कांग्रेस और बाप इस सीट पर गठबंधन कर चुके हैं.ऐसे में कांग्रेस की तरफ से लोकसभा प्रत्याशी अरविंद डामोर का सुबह किया गया सोशल मीडिया पोस्ट पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है.अब अरविंद डामोर का फोन भी बंद हैं.ऐसे में सवाल ये है कि कि आज नामांकन वापसी के आखिरी दिन क्या अरविंद डामोर नाम वापस लेंगे या फिर चुनाव लड़ेंगे.
Rajasthan News: सीएस सुधांश पंत के जेडीए दौरे के बाद अब कई अधिकारियों पर गिरेगी गाज,सीएस के पहले दौर में जेडीए सचिव व जोन डीसी पर गिरी थी गाज, इस बार भी की सुधांश पंत ने दिए संकेत, कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.सीएस सुधांश पंत ने किया जेडीए का औचक निरीक्षण,जेडीए मुख्य परिसर में एक-एक कमरे में पहुंचें CS. सीएस ने ली पेंडिंग फाइलों के संबंध में जानकारी.
राजकाज पोर्टल पर भी सीएस ने खंगाली फाइलें.आज भी कुछ देरी से पहुंची जेडीसी मंजू राजपाल, CS के जेडीए पहुंचने के कुछ मिनट बाद जेडीए पहुंची थी मंजू राजपाल, सीएस के पिछले दौरें में जेडीए सेक्रेटरी और डीसी को किया था एपीओ.आज भी CS ने दिए कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत,जेडीए सेक्रेटरी के कक्ष में खंगाली फाइले.जेडीए सचिव हेमपुष्पा शर्मा सीएस से पहले ही पहुंच गई थी जेडीए.
Rajasthan News: जोधपुर लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए आज नाम वापसी का अंतिम दिन है. दोपहर 3:00 बजे तक हो सकती है नाम वापसी. नाम वापसी के बाद जोधपुर संसदीय क्षेत्र की स्थिति होगी साफ. अभी तक 16 प्रत्याशी हैं, मैदान में.नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का होगा आवंटन.
Rajasthan News: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा आज सादुलपुर आएंगे. लोकसभा चुनाव अंतर्गत एससी और एसटी समुदाय की होगी आज जनसभा. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे सभा. राजगढ़ नगर पालिका के प्रांगण मे दोपहर बाद तीन बजे होगी सभा. पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ सहित भाजपा नेता सभा में होंगे शामिल.
बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचें जोधपुर. चार्टर विमान से आए ह हैं धीरेंद्र शास्त्री. एयरपोर्ट पर भक्तों ने फूल मालाओं से किया स्वागत. रामनवमी महोत्सव समिति के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत. दशहरा मैदान में हैं कार्यक्रम का आयोजन. रामनवमी महोत्सव समिति और विश्व हिंदू परिषद कार्यक्रम के हैं आयोजनकर्ता.
Jaipur: बाइक सवार बदमाशों ने लूटा युवक का मोबाइल
मीना पेट्रोल पंप के पास दिया बदमाशों ने वारदात को अंजाम, मानसिंह ने कराया गलता गेट थाने में मामला दर्ज, मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस.
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर भाजपा ने झोंकी ताकत. सीएम भजनलाल आज करेंगे सोनड़ी में जनसभा, जिला मुख्यालय पर करेंगे आज तीन सम्मेलन जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता व प्रबुद्धजन करेंगे सम्मेलन, बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर है कांग्रेस भाजपा व निर्दलीय के बीच त्रिकोणीय मुकाबला.
Jaipur: एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर. आज सुबह 7:00 बजे से ही अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर नहीं दे रहे सेवाएं, रेजिडेंट डॉक्टर्स के निलंबन की कार्रवाई का विरोध कर रहे, रेजिडेंट डॉक्टर्स के निलंबन की कार्रवाई को वापस लेने की मांग.
राजस्थान में लोक सभा चुनाव से पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में जयपुर ग्रामीण में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. झोटवाड़ा के 2 दर्जन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. भाजपा नेता लालचंद कटारिया इन नेताओं को पार्टी ज्वाइन करायी है. ज्वाइनिंग के बाद पूर्व मंत्री लाल चंद कटारिया ने कहा कि डबल इंजन सरकार के प्रति लोग भरोसा दिखा रहे है. राव राजेंद्र सिंह की जयपुर ग्रामीण में जीत तय है और पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प के साथ देश है. इसलिए कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन लोग थाम रहे हैं.
बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव 2024
कांग्रेस - भारत आदिवासी पार्टी के गठबंधन का मामला. कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर ने सोशल साइड पर दिया संदेश. कांग्रेस की आज भरोसा, आत्मसम्मान जिंदा रखने की लड़ाई है. अरविंद डामोर ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है. हमारे नेता राहुल गांधी के न्याय यात्रा की लड़ाई है. लड़ेंगे और जीतेंगे. डामोर के इस मैसेज से कांग्रेस और बीएपी में मची खलबली. डामोर का यह संदेश चुनाव लड़ने का कर रहा इशारा पर पार्टी ने भारत आदिवासी से कर लिया गठबंधन. क्या डामोर आज खींचेंगे अपना नामांकन या फिर लड़ेंगे चुनाव? डामोर का मोबाइल कर रात से है बंद.
Alwar - किशनगढ़बास
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का आज किशनगढ़बास में लगेगा जमघट. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज आएंगे किशनगढ़बास, लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सचिन पायलट की जनसभा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट करेंगे जनसभा को संबोधित, किशनगढ़बास के राधिका गार्डन में दोपहर 2 बजे है सचिन पायलट का कार्यक्रम, सभा स्थल के पास ही बनाया गया है हेलीपैड, SHO जितेंद्र सिंह शेखावत ने हेलीपैड का किया निरीक्षण.
राजसथान का तापमान सामान्य से कम हो रहा दर्ज. उदयपुर संभाग के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री के बीच. जोधपुर संभाग के जिले का अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री के बीच. अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में तापमान में नहीं विशेष परिवर्तन. आगामी 48 घंटे के दौरान 2 से 3 डिग्री तापमान में होगी वृद्धि.
सांचौर
NH 925A पर आज गरजेंगे फाइटर प्लेन जगुआर, सुखोई एसयू-30 एमकेआई उतरेंगे आपातकालीन हवाई पट्टी पर, भारतीय वायुसेना के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन भी मुस्तैद, जिला कलेक्टर व एसपी भी कार्यक्रम में मौजूद, इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड पर कार्यक्रम को लेकर NH 925A पर यातायात किया डायवर्ट
Jalore : सांचोर
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज आएंगे सांचौर
दोपहर 3 बजे सांचोर में कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित, सांचोर में करेंगे रात्रि विश्राम, कल पूर्व सीएम अशोक गहलोत रानीवाड़ा व भीनमाल में कार्यकर्त्ता सम्मेलन में करेंगे शिरकत.
Banswara: भारत आदिवासी पार्टी में गठबंधन
72 साल में पहली बार कांग्रेस लोकसभा चुनाव से आउट, आज कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर खींचेंगे अपना नामांकन, हालांकि डामोर का मोबाइल कल रात से है बंद, इस गठबंधन से आगामी चुनावों में कांग्रेस का अस्तित्व संकट में, मालविया को हराने के लिए कांग्रेस - बीएपी में हुआ गठबंधन
Jaipur: दोषियों पर कार्रवाई से हड़ताल पर गए रेजिडेंट. कांवटिया अस्पताल के गेट पर महिला के प्रसव का मामला, लापरवाही बरतने पर तीन रेजिडेंट को किया था निलम्बित, निलंबन के खिलाफ़ रेजिडेंट उतरे हड़ताल पर, गलत खून चढ़ाने के मामले में भी दोषियों को बहाल करने की मांग.
जैसलमेर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जैसलमेर दौरा.
होटल मैरियट में मुख्यमंत्री कर अलग-अलग समाज के अध्यक्ष व प्रभुजनों व कही संगठनों से कर रहे हैं मुलाकात, लोकसभा चुनाव को लेकर सभी से लें रहे फीडबैक, 11 बजे मुख्यमंत्री बाड़मेर को होंगे रवाना.
राजस्थान में 11 दागी प्रत्याशी
अलग–अलग मामलों में पुलिस केस, बीजेपी के एक प्रत्याशी पर आर्थिक अपराध का मामला, कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों पर जन आंदोलन से जुड़े मामले, आरएलपी, बीएसपी और निर्दलीय के दामन पर भी दाग...
कोटा में विवाहिता से गैंगरेप. आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम. नहर के पास सुनसान इलाके में बदमाशों ने बारी बारी से किया बलात्कार. पुलिस ने चार आरोपियों किया बापर्दा गिरफ्तार. रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में.
राजस्थान के बांधो में कम होता जा रहा पानी. पिछले साल के मुकाबले बांधों में 32 प्रतिशत कम पानी. जयपुर संभाग के 252 बांधों में 2023 में 51%, 2024 में 22.97%, जोधपुर के 116 बांधों में पिछले साल 70%, इस साल 14.48%, कोटा के 80 बांधों में 2023 में 91%, 2024 में 56.62% बांसवाड़ा के 59 बांधों में पिछले साल 93%, इस साल 42.65%, उदयपुर के 181 बांधों में 2023 में 57%, 2024 में 26.15% कुल 699 बांधों में पिछले साल 76%, इस साल 38.30% पानी
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज रहेंगे नीमकाथाना दौरे पर. नीमकाथाना के पाटन बाईपास पर इंडिया गठबंधन लोक सभा प्रत्याशी अमराराम के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित. पायलट सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. इस दौरान विधायक सुरेश मोदी सहित कांग्रेस के अनेक नेता होंगे मौजूद.
11 अप्रैल को PM मोदी करेंगे राजस्थान में चुनावी सभाएं, जयपुर एयरपोर्ट से ट्रांसिट मूवमेंट करेंगे PM नरेंद्र मोदी.
#Jaipur 11 अप्रैल को PM मोदी करेंगे राजस्थान में चुनावी सभाएं, जयपुर एयरपोर्ट से ट्रांसिट मूवमेंट करेंगे PM नरेंद्र मोदी@narendramodi @PMOIndia @BJP4Rajasthan @jaipur_police @Jaipur_Airport @kashiram_journo #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/TH8cvslDCb
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 8, 2024
Jaipur: जयपुर से धार्मिक स्थलों के लिए हवाई सेवाओं का टोटा. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मांग के बाद भी फ्लाइट नहीं, अयोध्या की फ्लाइट संचालन के 1 माह में हुई बंद, जयपुर से वैष्णो देवी के लिए जम्मू की फ्लाइट नहीं.
आमेर महल में आज से हाथी सफारी बंद रहेगी. शिलामाता मंदिर में चैत्र नवरात्र के चलते हाथी सफारी की बंद की गई. 8 अप्रैल से 18 अप्रैल तक महल में हाथी सफारी नहीं होगी.
अंग प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी सर्टिफिकेट जारी करने के मामले में ACB द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को भी कोर्ट में पेश करेगी.
डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा आज चूरू दौरे पर रहेंगे. चूरू के सरदार शहर और सादुलपुर में सभाएं करेंगे. अनुसूचित जाति कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
पीसीसी में गोविंद सिंह डोटासरा प्रेसवार्ता करेंगे. गोविंद डोटासरा की पीसी दोपहर 2 बजे होगी. लोकसभा चुनाव और कांग्रेस घोषणा पत्र सहित कई मसलों पर पक्ष रखेंगे.
Jaipur - 11 अप्रैल को PM मोदी करेंगे राजस्थान में चुनावी सभाएं
जयपुर एयरपोर्ट से ट्रांसिट मूवमेंट करेंगे PM नरेंद्र मोदी, इसे लेकर आज एयरपोर्ट पर होगी बैठक, एडवांस सिक्योरिटी लाइजन कमेटी की होगी बैठक, PM के दौरे की सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक में होगी चर्चा.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे जैसलमेर
बीकानेर से विशेष विमान से पहुंचे जैसलमेर, एयरपोर्ट स्टेशन, मुख्यमंत्री के एयरपोर्ट पहुंचने पर जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, अमृत सुथार ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री सहित कई भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से हुवे जैसलमेर भाजपा कार्यालय को रवाना.
जयपुर: लोकसभा चुनाव-2024
दूसरे चरण के लिए आज होगी तस्वीर साफ
कितने चुनावी रण में डटेंगे, कितने पीछे हटेंगे होगी पिक्चर क्लीयर, दोपहर 3 बजे तक आज पर्चा वापस लेने का अंतिम समय, दोपहर 3 बजे हो जाएगी 13 संसदीय सीटों की तस्वीर साफ, 13 लोकसभा सीट पर 183 प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में, 26 अप्रैल को होगा दूसरे चरण के लिए मतदान.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.