मंत्री सालेह मोहम्मद ने वैभव गहलोत के बर्थडे पर अस्पताल में बाटें फल-बिस्किट, मरीजों का जाना हाल-चाल
Advertisement

मंत्री सालेह मोहम्मद ने वैभव गहलोत के बर्थडे पर अस्पताल में बाटें फल-बिस्किट, मरीजों का जाना हाल-चाल

मंत्री जैसलमेर से पोकरण पहुंचकर पोकरण राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंच कांग्रेस नेता वैभव गहलोत के जन्मदिन पर सैकड़ों फल व बिस्किट मरीजों व उनके परिजनों को बांटकर हाल-चाल जाना.

मंत्री सालेह मोहम्मद ने वैभव गहलोत के बर्थडे पर अस्पताल में बाटें फल-बिस्किट. (फाइल फोटो)

Jaisalmer: राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद एक दिवसीय पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के जन्मदिन पर पोकरण राजकीय उपजिला अस्पताल में फल व बिस्किट बांटकर मरीजों का हाल-चाल जाना.

कैबिनेट मंत्री जैसलमेर से पोकरण पहुंचकर पोकरण राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंच कांग्रेस नेता वैभव गहलोत के जन्मदिन पर सैकड़ों फल व बिस्किट मरीजों व उनके परिजनों को बांटकर हाल-चाल जाना. मंत्री खुद वार्डों में घूम-घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चिकित्सकों को कड़े निर्देश दिए.

इस दौरान मंत्री ने पोकरण उपजिला अस्पताल परिसर में तैयार हो रहे ऑक्सीजन प्लांट के चैंबर व रूम का जायजा लेते हुए नगरपालिका ईओ व PWD XEN की तारीफ की और कहा कि कम समय में अच्छा कार्य करवाया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों व अन्य मरीजों को ऑक्सीजन किल्लत से बड़ी राहत मिलेगी और जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट खड़ा होगा. आई लव संस्थान जैसलमेर द्वारा 90 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट तैयार करवाया जा रहा है. 

(इनपुट-शंकर दान)

Trending news