Pathaan Protest: फिल्म पठान पर जोधपुर में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन, सिनेमा मालिकों से फिल्म बंद करने की मांग
Advertisement

Pathaan Protest: फिल्म पठान पर जोधपुर में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन, सिनेमा मालिकों से फिल्म बंद करने की मांग

 Pathaan Protest: देशभर में फिल्म पठान को लेकर विरोध किया जा रहा है . वहीं जोधपुर में भी फिल्म पठान का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने  सिनेमा मालिको को चेतावनी देते हुए फिल्म को बंद करने की मांग की है.

Pathaan Protest: फिल्म पठान पर जोधपुर में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन, सिनेमा मालिकों से फिल्म बंद करने की मांग

 Pathaan Protest: देशभर में फिल्म पठान को लेकर विरोध किया जा रहा है . इसी कड़ी में गुरूवार को जोधपुर में भी फिल्म पठान का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया . विरोध के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोधपुर के नसरानी सिनेमा में पहुंचकर, सिनेमा के बाहर प्रदर्शन  किया. साथ ही फिल्म के खिलाफ  नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज करवाया.

फिल्म को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि फिल्म में भगवा का अपमान किया गया है . फिल्म में भगवा का अपमान करने से उनकी भावना आहत हुई है . इसी को लेकर गुरूवार  बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल के बाहर प्रदर्शन कर सिनेमा हॉल संचालक से फिल्म को बंद करने और फिल्म के किसी तरह के पोस्टर नहीं लगाने की मांग की .

कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जोधपुर के जिस किसी सिनेमा घर में फिल्म पठान चलेगी, वहां जाकर वह अपना विरोध दर्ज करवाएंगे . सिनेमा हॉल संचालक से फिल्म नहीं चलाने का आग्रह करेंगे.  कार्यकर्ताओं का आरोप है कि फिल्म लगने से पहले भी बुधवार को 5 वीं रोड इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल को खराब करने का प्रयास किया. इसके लिए कुछ असामाजिक तत्वों ने आतिशबाजी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते माहौल शांत हो गया . 

इसके साथ ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जोधपुर के सभी सिनेमा मालिको को चेतावनी दी है कि  अगर सिनेमा हॉल संचालकों  ने वार्निंग देने के बाद भी  फिल्म  पठान के शोज को बंद नहीं करते हैं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा. साथ ही  आगामी रणनीति तय कर उसका विरोध और तेज करेंगे.

ये भी पढ़ें..

छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी

Trending news