Phalodi News: एक साथ 18 चोरी की वारदातों का पर्दाफाश, फलोदी थाना पुलिस ने 4 शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2333197

Phalodi News: एक साथ 18 चोरी की वारदातों का पर्दाफाश, फलोदी थाना पुलिस ने 4 शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार

Phalodi latest News: फलोदी जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज इलेक्ट्रॉनिक तार, केबिल, मोटर व ट्रांसफार्मर चोरी मामले का जिला स्पेशल टीम व फलोदी थाना पुलिस मय जाब्ता द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देशन में डीएसपी आयुष वशिष्ठ व थानाधिकारी रामेश्वर दयाल चौधरी के निकट सुपरविजन में एक साथ कुल 18 चोरी की वारदातों का बड़ा खुलासा करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. 

Phalodi News

Phalodi latest News: राजस्थान के फलोदी जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज इलेक्ट्रॉनिक तार, केबिल, मोटर व ट्रांसफार्मर चोरी मामले का जिला स्पेशल टीम व फलोदी थाना पुलिस मय जाब्ता द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देशन में डीएसपी आयुष वशिष्ठ व थानाधिकारी रामेश्वर दयाल चौधरी के निकट सुपरविजन में एक साथ कुल 18 चोरी की वारदातों का बड़ा खुलासा करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. 

 

गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई कीमती केबल बरामद करने में सफलता हासिल की है. जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार 4 शातिर चोर और भी इनके साथ हैं जिनकी तलाश जारी है ये सभी खेतों, एग्रीकल्चर एरिया व अन्य स्थानों जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में शामिल है. 

यह भी पढ़ें- Jaipur News: युवक ने महिला और बालक पर चाकू से किया हमला

जहां कीमती इलेक्ट्रॉनिक तार, तांबा केबिल, मोटर व ट्रांसफार्मर लगे होते थे. वहां की रेकी कर एक बड़े कटर से हाईटेंशन तार केबिल काटकर 12 से 3 बजे रात्रि के समय ले जाने का काम करते थे. जिसमें मुख्य आरोपी शैतान खटीक निवासी खीचन की बोलरो केंपर गाड़ी को चोरी की वारदात में प्रयुक्त किया जाता था. 

यह भी पढ़ें- Jaipur News: सप्लीमेंट्री आने पर कॉलेज छात्रा ने काटी हाथ की नस

जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि इस बड़े खुलासे में कांस्टेबल गिरिराज सिंह मीणा की विशेष सराहनीय भूमिका रही जिसे पुरुस्कृत किया जाएगा. कांस्टेबल गिरिराज की मदद से चारों आरोपी विनोद मेघवाल, महेंद्र सिंह रावणा राजपूत, शेतान खटीक व नरेंद्र खटीक निवासी खींचन को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

 

Trending news